• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-28 09:23:48    
पेइचिंग का आगामी पंद्रह वर्षों के विकास का लक्ष्य

cri

पेइचिंग शहर के परियोजना आयोग के एक अधिकारी ने बुधवार को पेइचिंग में कहा कि आगामी वर्ष दो हजार बीस  तक पेइचिंग शहर का पूर्ण रूप से आधुनिकीकरण हो जायेगा और इसकी अपनी विशेषता रखने वाले अंतरराष्ट्रीय शहर के स्थान की पुष्टि भी हो जायेगी।यह लक्ष्य पेइचिंग ने आगामी पंद्रह वर्षों के विकास की परियोजना के अनुरूप निर्धारित किया है, जिसकी चीन सरकार ने पुष्टि कर दी है।

पेइचिंग शहर के परियोजना आयोग के अधिकारी वांग फ़ी ने बुधवार को संवाददाताओं को आगामी पंद्रह वर्षों की पेइचिंग की परियोजना का परिचय देते हुए कहा कि इस परियोजना का बुनियादी लक्ष्य शहर की संरचना में फेरबदल करने, वृद्धि के रूप में बदलाव लाने तथा शहर के पैमाने पर नियंत्रण करने के ज़रिये शहर के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देना और इस शहर के आर्थिक व सामाजिक विकास का पारिस्थितिकी के साथ समन्वय करना है।

श्री वांग फ़ी ने कहा कि नयी परियोजना में एक बड़ा परिवर्तन यह है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के एक साथ विकास और पूरे क्षेत्र के पूर्ण विकास की मांग के अनुसार पेइचिंग शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बंटवारे में भारी फेरबदल हुआ है। उन्होंने कहा कि परियोजना ने शहर के क्षेत्रों के बंटवारे के लिए बहुकेंद्र वाला बंटवारा सिद्धांत पेश किया है ताकि शहर की केंद्रीय क्षमता व संयुक्त स्पर्द्धा शक्ति उन्नत की जा सके और शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के समन्वित विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

श्री वांग फ़ी ने कहा कि नयी परियोजना ने पेइचिंग के प्राचीन शहर को केंद्रीय धुरी बनाने के आधार पर बंटवारा व विकास करने का प्रयास किया है। छानआन सड़क और उस के किनारे की लाइन को पूर्ण बनाया जा रहा है। पेइचिंग की चीन की राजधानी व सांस्कृतिक केंद्र की छवि की गारंटी की जा रही है। इस के अलावा कई नये केंद्रीय क्षेत्रों का निर्माण किया जाएगा जिन में चुनक्वान सुन उच्च व नवीन वैज्ञानिक व तकनीकी उद्यान केंद्र ओलंपिक केंद्र, केंद्रीय वाणिज्य केंद्र आदि शामिल होंगे।

परियोजना के अनुसार पेइचिंग आधुनिक सेवा कार्य, उच्च व नवीन तकनीक उद्योग और आधुनिक निर्माण कार्य को केंद्र बना कर राजधानी के अर्थतंत्र का आगे विकास करेगा और शहर के अंतरराष्ट्रीयकरण का स्तर व प्रभाव उन्नत किया जाएगा। नयी परियोजना इस ऐतिहासिक व सांस्कृतिक शहर की रक्षा करने की नीति पर कायम रहते हुए इसकी प्राचीन शहर की छवि की रक्षा करने के साथ पुराने शहर के विकास के अनुकूल उद्यमों व आधारभूत निर्माण के फ़ार्मूले की खोज करेगी।

गत वर्ष के अंत में नयी परियोजना पर लगी एक प्रदर्शनी ने दसियों हजार लोगों को आकृष्ट किया। श्री ली लाई ने कहा कि नयी परियोजना ने प्राचीन शहर की छवि की रक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। इससे मुझे बड़ा ढ़ाढ़स मिला है।

खबर है कि परियोजना ने नागरिकों की सांस्कृतिक व भौतिक मांग को ध्यान में रखते हुए जीवन की गुणवता उन्नत करने के लिए विशेष परियोजना बनायी है तथा संसाधनों, पर्यावरण, सार्वजनिक सुरक्षा आदि क्षेत्रों पर और अधिक ध्यान दिया है। नागरिकों को काम व जीवन में और सुविधा देने के लिए परियोजना ने सार्वजनिक यातायात के विकास को प्राथमिकता देने की रणनीति पेश की है। इस के अलावा श्रम व रोजगार आदि की दृष्टि से जनसंख्या के विकास का पैमाना निर्धारित किया है।