चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खुंग छवान ने 27 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन के उप प्रधानमंत्री श्री ह्वांग च्वई 28 तारीख को स्वीज़रलैंड के डावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिये रवाना होंगे ।
चीनी प्रवक्ता के अनुसार चीन के उप प्रधानमंत्री सम्मेलन में चीन में आर्थिक विकास से जुड़ी स्थितियों का परिचय देने के लिए भाषण देंगे । उन के साथ जाने वाले चीन के दूसरे सरकारी पदाधिकारी भी मौके पर विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क व वार्ता करेंगे , और उन के साथ भूमंडलीकरण से पैदा चुनौतियों का सामने करने के सवाल पर विचार करेंगे ।
विश्व अर्थ मंच का 35वां वार्षिक सम्मेलन 26 से 30 तारीख तक स्वीजरलैंड के डावोस में आयोजित किया जा रहा है । सम्मेलन का विषय है कठिन विकल्प में जिम्मेदारी उठाना ।
|