चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 27 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि चीन इराक में अपह्रत 8 चीनियों के इराक जाने के रास्ते की जांच करेगा। यदि इसमें कोई गैरकानूनी कार्रवाई पाई गई ,तो उन्हें कानून के मुताबिक सजा दी जाएगी।
श्री खुंग छुएन ने बताया कि ये सभी चीनी नागरिक 26 तारीख को इराक से स्वदेश लौट चुके हैं। प्रारम्भिक जांच से पता चला है कि वे एक मध्यस्थ संस्था के जरिए बिना अनुमति नौकरी ढूंढने इराक गए थे।
|