चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने 27 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि चीनी विदेशमंत्री ली च्याओ शिन के निमंत्रण पर तुर्की के उप प्रधान मंत्री एवं विदेशमंत्री अबदुल्लाह गुल 1 से 5 फरवरी तक चीन की औपचारिक यात्रा करेंगे।
|