• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-27 14:22:23    
चीन में मेथाडोन से नशे की लत छुड़ाने की कोशिश

cri
चीन में भी अनेक देशों की तरह कुछ लोग नशे की लत के शिकार हैं। इन लोगों का सामाजिक पुनर्वास चीन सरकार का एक बड़ा ध्येय है। विश्व के विभिन्न देशों ने नशाखोरों का नशा छुड़वाने के अनेक उपाय खोज निकाले हैं। उन में मेथाडोन से नशे का उपचार सब से प्रभावी माना गया है। मेथाडोन एक कृत्रिम रासायनिक द्रव है, जिसका सेवन नशे में धुत्त रहने वालों को उन की लत से छुटकारा दिलाने में कारगर सिद्ध हुआ है। नशेड़ी डॉक्टर के निर्देशन में मेथाडोन पीकर हेरोइन के नशे की अपनी लत दूर कर सकते हैं। यह एड्स आदि संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने में भी मददगार है । चीन में कोई आठ लाख व्यक्ति एड्स विषाणु से प्रभावित हैं। चीन में एड्स के तेज़ प्रसार का वास्तविक खतरा भी मौजूद है। इसलिए मेथाडोन के जरिये नशेड़ियों के उपचार का खास महत्व है। दक्षिणी चीन के यूननान प्रांत में स्थापित एक पुनर्वास केंद्र मेथाडोन के जरिये नशेड़ियों को उनकी लत से छुटकारा दिलाने की सेवा प्रदान करता है । इधर के कुछ माहों में इस केंद्र में सौ से अधिक रोगियों का उपचार किया जा चुका है। इस केंद्र के एक डॉक्टर श्री मीन के अनुसार चीन सरकार का नियम है कि बीस वर्ष से कम उम्र का ऐसा नशाखोर मेथाडोन उपचार ले सकता है, जो दो बार नशे की लत से छुटकारा पाने की असफल कोशिश कर चुका हो और उसके उपचार का खर्च सरकार उठाती है। लेकिन मेथाडोन एक खतरनाक दवा भी है। इसलिए उस के सेवन नियंत्रित रखा जाता है। यूननान प्रांत के पुनर्वास केंद्र में मेथाडोन के सुरक्षित सेवन का बड़ा कड़ा नियम है। मेथाडोन भंडार पुलिस की निगाह में रहता है और इसकी चाबियां दो अलग-अलग आदमियों के हाथ में रहती हैं। इधर के वर्षों में मेथाडोन उपचार के प्रचार-प्रसार से बहुत से नशाखोरों को लाभ पहुंचा है। चौंतीस वर्ष की वांगयू नशे में दस साल तक होश खोये रहीं। उन्हों ने बताया कि अब वे हर रोज़ पुनर्वास केंद्र में पचहत्तर मिलीलिटर मेथाडोन का सेवन करती हैं और हेरोइन के पंजे से मुक्ति पा चुकी हैं। उन्हों ने कहा कि पहले वे नशे में मस्त रहने की वजह से यों ही कहीं पड़ी रहती थीं, पर मेथाडोन उपचार से उनके भयावह स्वप्न का अंत हो गया है और वे उजाले में आ गयी हैं। यूननान प्रांत के अलावा इधर चीन के दूसरे प्रांतों व क्षेत्रों में भी मेथाडोन पुनर्वास केंद्र स्थापित किये गये हैं। पता चला है कि चीन भर में आगामी पांच सालों में एक हजार मेथाडोन पुनर्वास केंद्र स्थापित किये जायेंगे। नीचे जानकारियां है विगत वर्ष चीन में मादक द्रव्यों के विरोध की कार्यवाही में हासिल उल्लेखनीय कामयाबियां । चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक न्यूज़ ब्रीफ़िंग में गत वर्ष देश भर में चलाई गई मादक द्रव्यों के विरोध की कार्यवाही से लोगों को अवगत कराया। गत वर्ष मई से नवंबर तक सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने देश भर में मादक द्रव्यों के विरोध का एक अभियान चलाया। इस दौरान मादक द्रव्यों के सेवन, इन की बिक्री तथा उत्पादन से जुड़े कुल दौ हजार एक सौ से अधिक गिरोहों को पकड़ा गया और मादक द्रव्यों से संबंधित कुल पैंतीस हजार मामलों का निबटारा किया गया तथा ग्यारह टन मादक द्रव्य बरामद किये गये। इस तरह इस विरोध कार्यवाही ने उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की। चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के मादक द्रव्य रोकथाम ब्यूरो के प्रधान श्री यान फ़न रे ने बताया कि इस मादक द्रव्य विरोधी कार्यवाही की तीन विशेषताएं रहीं। एक, पुलिस बल के अनेक अंगों की संयुक्त कार्यवाही थी। दो, इसमें अनेक क्षेत्रों ने सहयोग दिया और तीन, इसमें अनेक संस्थाओं की भी भागीदारी रही। पता चला है कि सुरक्षा मंत्रालय ने इस कार्यवाही के निर्देशन के लिए एक विशेष कार्यालय कायम किया था। देश भर के बीस से अधिक प्रांतों , केन्द्र शासित नगरों व स्वायत्त प्रदेशों से कार्यकर्ता इस कार्यालय में काम करने के लिए एकत्र हुए। पुलिस बल के अन्य अंगों के सदस्यों ने भी इस में भाग लिया। रेल,राजमार्ग, नागरिक उड्डयन संस्थाओं ने यातायात लाइनों में मादक द्रव्यों के विरोध में भारी योगदान किया । कस्टम की तस्करी विरोधी संस्थाओं ने उच्च तकनीकी उपायों से देश में भारी मात्रा में मादक द्रव्यों को आने से रोका। वन संबंधी सार्वजनिक सुरक्षा संस्थाओं ने वन क्षेत्र में मादक द्रव्य उगाने पर प्रतिबंध लगाने तथा उनकी फसल काटने पर निगरानी मज़बूत की। फौजदारी व जांच संस्थाओं तथा सार्वजनिक सुरक्षा संस्थाओं ने मादक द्रव्यों से जुड़े अपराध करने वालों को पकड़ने, और संबंधित मामलों के निबटारे के ढेर सारे काम किये। चीन और म्यांमार की सीमाओं और चीन और लाओस की सीमाओं के बीच स्थित चीन के युननान प्रांत की संबंधित संस्थाओं ने मादक द्रव्यों की तस्करी के मुख्य मार्गों और उनके वितरण के स्थलों का संपर्क बाहर से काटने के साथ अपने पास-पड़ोस के देशों की संबंधित संस्थाओं के साथ सहयोग कर मादक द्रव्यों के उत्पादन व तस्करी के अपराधों पर जबरदस्त प्रहार किया ।यूननान प्रांत के मादक द्रव्य विरोध ब्यूरो के उप प्रधान तुग शन ने कहा कि गत वर्ष यूननान प्रांत की सीमावर्ती सार्वजनिक सुरक्षा संस्थाओं ने म्यांमार के उत्तरी भाग की स्थानीय सरकार की न्यायिक कार्यान्वयन संस्था और म्येनमार की केंद्रीय सरकार की कानून कार्यान्वयन संस्था तथा लाओस के उत्तरी भाग के सीमांत क्षेत्र की न्यायिक कार्यान्वयन संस्था के साथ मादक द्रव्यों के विरोध की कुल तीस से अधिक कार्यवाहियां कीं। इस दौरान मादक द्रव्यों की तस्करी में लगे तैंतीस अपराधियों को पकड़ा गया। दक्षिण-पूर्वी चीन के समुद्रतटीय क्षेत्र में मादक द्रव्यों के उत्पादन व उन की तस्करी की आपराधिक कार्यावाही भी होती हैं। श्री यान फ़न रे ने कहा कि चीन की मादक द्रव्य विरोधी संस्था इस वर्ष संबंधित अपराध करने वालों पर प्रहार करने में तेज़ी लाएगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इन अपराधों पर प्रहार करने के लिए यूननान प्रांत को केंद्र बनाया जायेगा और इस तरह मादक द्रव्यों के स्रोतों व अंतरदेशीय व अंतरक्षेत्रीय अपराधियों पर निरंतर प्रहार किया जाएगा। इस के तहत फ़ूचन व क्वान तुगं प्रांतों को केंद्र बना कर मादक द्रव्यों के उत्पादन व तस्करी पर भी प्रहार किया जाएगा। मादक द्रव्यों के विदेशी बिक्रेताओं पर प्रहार किया जाएगा।पर्वतीय व वन-क्षेत्रों में मादक द्रव्य फललों की खेती पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।इस के अलावा म्येनमार आदि देशों के साथ सहयोग किया जाएगा और मादक द्रव्यों के देशपारीय अपराधियों पर प्रहार किये जाएंगे।