• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-27 10:12:31    
कापी राइट के उल्लंघन के खिलाफ कदम उठाया जा रहा है

cri
चीनी राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण कार्य दल ने ग्यारह तारीख को समाचार माध्यमों को वर्ष दो हजार चार  के दस प्रमुख बौद्धिक संपदा अधिकार उल्लंघन मामलों से अवगत कराया , जिन में अधिकांश मामले ट्रेड मार्कों के अधिकार तथा कापी राइट के उल्लंघन से जुड़े हैं । राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण कार्यदल के कार्यालय के महा सचिव सुश्री श्यांग सिन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन बौद्धिक संपदा अधिकारों के अतिक्रमण के वर्तमान मामलों की विशेषता के आधार पर वर्ष वर्ष दो हजार पांच  में मुख्यतः ट्रेड मार्कों व कापी राइट का उल्लंघन करने वाली कार्यवाहियों पर प्रहार करेगा ।

इधर के सालों में चीन बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण पर लगातार जोर बढ़ाता जा रहा है । वर्ष दो हजार चार  के सितम्बर से चीन ने एक साल के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण का विशेष अभियान चलाना शुरू किया और विदेशी उद्यमियों के साथ नियमित संपर्क व्यवस्था कायम कर बौद्धिक संपदा अधिकार के अतिक्रमण के अनेक मामलों की जांच की और उन का निपटारा किया ।

संवाददाता सम्मेलन में वर्ष दो हजार चार  के जिन प्रमुख बौद्धिक संपदा अधिकार उल्लंघन मामलों की चर्चा हुई है , उन में से अधिकांश ट्रेड मार्कों के अधिकार तथा कापी राइट के उल्लंघन के मामले हैं । ये मामले नामी अन्तरराष्ट्रीय ब्रांड की नकल उतार कर नकली चीजें बनाने , अवैध रूप से विडियो ओडियो टेपों , पुस्तकों तथा सोफ्टवेयरों की कापिंग व बिक्री करने से जुड़े हुए हैं , जिन का अन्तरराष्ट्रीय प्रभाव बड़ा है , रकम ऊंची है और मामला जटिल है । दस मामलों में से एक ट्रेड मार्क से संबंधित मामला विशेष की रकम चार करोड़ य्वान से भी अधिक है ।

सुश्री स्यांग सिन ने कहा कि इन दस प्रमुख मामलों से वर्तमान चीन में बौद्धिक संपदा अधिकार के उल्लंघन की विशेषता प्रतिबिंबित हुई है। वे कहती हैः

ये मामले ट्रेड मार्कों के अधिकार तथा कापी राइट से जुड़े हुए हैं और मामले पेचीदा भी है । इन की एक विशेषता है कि मामले की धन राशि ज्यादा है और विदेशों से जुड़े मामले अधिक हैं , कुछ मामले नामी ब्रांड के स्वामी अन्तरराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों से जुड़े हैं ।

सुश्री स्यांगसिन ने कहा कि बौद्धिक संपदाधिकार के अतिक्रमण की कार्यवाहियों की वर्तमान स्थिति के मद्देनज़र दो हजार पांच  में चीन प्रसिद्ध ट्रेड मार्कों व कापीराईट के अतिक्रमण पर प्रहार में तेज़ी लाएगा।

खबर है कि गत वर्ष के अंत में चीनी सर्वोच्च जन न्यायालय और सर्वोच्च महाभियोक्ता ने बौद्धिक संपदाधिकार के अतिक्रमण के फौजदारी दंड के लिए मामला तय करने के मापदंड को कम करने की कानूनी व्याख्या की। चीनी राजकीय बौद्धिक संपदाधिकार संरक्षण कार्य दल के कार्यालय की महासचिव सुश्री श्वांगसिन ने यह खबर भी दी कि इस वर्ष चीन की संबंधित संस्था इस कानूनी व्याख्या के अनुसार बौद्धिक संपदाधिकार के अतिक्रमण की कार्यवाही पर प्रहार करने में और ज़ोर देगी। उन्होंने कहा कि सरकार बौद्धिक संपदाधिकार के स्वामियों को कानूनी माध्यम से अपने अधिकारों की रक्षा करने को प्रोत्साहित करती है। संबंधित संस्थाओं को बौद्धिक संपदाधिकार के अतिक्रमण के मामलों की जांच में तेज़ी लानी चाहिए और संबंधित फौजदारी मामलों का कानूनी संस्थाओं में निबटारा किया जाना चाहिये।

सुक्षी स्वांगसिन ने कहा कि वर्ष दो हजार पांच  में चीन बौद्धिक संपदाधिकार के अतिक्रमण के मामलों के निबटारे की निरीक्षण व्यवस्था पूर्ण करने की कोशिश करेगा और जटिल मामलों को गिरफ्त में रखते हुए बौद्धिक संपदाधिकार की रक्षा पर ज़ोर देगा। इस के अलावा चीन नियमित रूप से बौद्धिक संपदाधिकार के अतिक्रमण के मामलों को सार्वजनिक करेगा . ताकि संबंधित कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों को पूर्व चेतावनी दी जा सके ।