• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-25 14:47:16    
सीआन शहर में स्थित चीन के प्राचीनतम मुसलमान आबादी क्षेत्र का संरक्षण

cri

उत्तर पश्चिमी चीन के शानसी प्रांत की राजधानी सीआन चीन का एक प्रसिद्ध पुराना एतिहासिक नगर है , जहां चीन के मुस्लिम समुदाय के लोग सब से पहले रहने आए थे ।

हमारे संवाददाता ने हाल में सीआन शहर जा कर इस मशहूर रिहाइशी चारदीवारी प्रांगन का दौरा किया । जब वहां पहुंचे , तो उन की आंखों के सामने ठेठ ह्वी जातीय परम्परागत वास्तु शैली में निर्मित एक भव्य प्रांगन वाला मकान नजर आया । प्रांगन की दीवारों और मकानों पर मनमोहक उत्तम स्तर के नक्काशी , तराशी तथा चित्रण के काम देखने को मिलते हैं , ये काम पूरी तरह प्राचीन रंगढंग और ह्वी जातीय कला के हैं । इस मकान के मालिक 70 वर्षीय मुसलमान श्री आन शोसिन हैं , उन्हों ने हमारे संवाददाता को बताया कि यह मकान और प्रांगन दो सौ साल पुराना है और शुद्ध प्राचीन वास्तु शैली में बनाया गया है ।

कुछ साल पहले चीन सरकार ने नार्वे सरकार के साथ सहयोग कर संयुक्त पूंजी से इस का जीर्णोद्धार करवाया है , इस से इस एतिहासिक निर्माण को संरक्षित करने का उन का मनसूबा पूरा हो गया । उन्हों ने कहाः

सरकार का यह काम बहुत अच्छा सराहनीय है , मैं एक साधारण अध्यापक हूं , मेरी आमदनी ऊंची नहीं है । मेरी अपनी वित्तीय शक्ति से जिंदगी भर भी इस का जीर्णोद्धार नहीं किया जा सकता । सरकार ने इस का जीर्णोद्धार कर मेरा मनसूबा पूरा कर दिया । इस के अलावा सरकार ने यहां नल पानी व जल निकासी व्यवस्था भी बनायी , आसपास की सड़कों का पुर्ननिर्माण किया तथा आसपास के पर्यावरण को सुन्दर बनाया है ।

अल्पसंख्यक जातियों के रिहाईशी इलाकों का पुनर्निर्माण करने के साथ चीन सरकार ने उन के धार्मिक कार्यवाही स्थलों का भी रखरखाव और मरम्मत करने की कोशिश की है । सीआन शहर के ह्वी आबादी क्षेत्र में स्थित मस्जिदों का जीर्णोद्धार चीन सरकार ने ही किया है ।

इधर के सालों में चीन सरकार ने अपनी पूंजी पर सीआन शहर के ह्वी जातीय आबादी क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद का भी जीर्णोद्धार किया । सीआन का जामा मस्जिद आज से एक हजार दो सौ साल पहले निर्मित हुआ था , वह 13हजार वर्ग मीटर की भूमि घेर लेता है । यह मस्जिद चीन के राष्ट्रीय स्तर के संरक्षित निर्माणों की सूची में शामिल किया गया है । इधर के सालों में चीन सरकार ने बड़ी धन राशि निकाल कर इस मस्जिद का कई बार जीर्णोद्धार किया और मस्जिद की प्राचीन सूरत अच्छी तरह सुरक्षित की गई । मस्जिद की चारों ओर के वातावरण को भी संवारा गया । इस परिवर्तन की चर्चा में सीआन जामा मस्जिद के अल्लाम , चीनी इस्लाम संघ के उपाध्यक्ष मा ल्यांगची ने कहाः

पहले केवल स्थानीय लोग मस्जिद में नमाज अदा करने आते थे , नवनिर्मित मस्जिद ने देश के विभिन्न स्थानों के लोगों को भी आकर्षित किया है , अब देश विदेश के बहुत से स्थानों से मुसलमान मस्जिद में नमाज अदा करने आते हैं । पिछले साल ह्वी जातीय आबादी क्षेत्र के 16 हैक्टर के केन्द्रीय इलाके के पुनर्निर्माण का काम पूरा हो गया है । अब इस क्षेत्र में सड़कें सुगम है , वातावरण सुन्दर है , परम्परागत चीनी प्राचीन शैली के मकान , मुस्लिम शैली की दुकानें और रेस्टां बड़ी सुविधा के साथ मिलती हैं . क्षेत्र में कई मस्जिद नए संवरी सूरत में खड़े नजर आते हैं , यहां प्राचीन वास्तु शैली बनाए रखने के साथ आधुनिक जीवन सुविधाएं उपलब्ध होती हैं । इस साल ह्वी जातीय आबादी क्षेत्र के संरक्षण व विकास की नई योजना भी बनाई गई है । इस के काम को देखने वाले सरकारी अधिकारी श्री चांग सी युन ने कहाः

नए योजना के मुताबिक सीआन शहर का ह्वी जातीय आबादी क्षेत्र मुस्लिम सांस्कृतिक विशेषता युक्त पर्यटन क्षेत्र बनाया जाएगा , क्षेत्र के हरियाली व सार्वजनिक कार्यवाही स्थलों का विस्तार किया जाएगा और धार्मिक गतिविधि स्थानों को और बेहतर बनाया जाएगा , ताकि मुसलमानों को धार्मिक कार्यवाही करने में और अच्छी सुविधा मिलेगी।