• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-25 19:35:16    
चीन और भारत की प्रथम रणनीतिक वार्ता सफल रही

cri

चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 25 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी उप विदेशमंत्री उ ता वए की 24 तारीख को भारत में भारतीय पक्ष के साथ हुई प्रथम रणनीतिक वार्ता सफल रही।

श्री खुंग छुएन ने बताया कि दोनों पक्षों ने विदेश नीति, समान रुचि वाले क्षेत्रीय व अन्तरराष्ट्रीय सवालों पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा कि चीन और भारत क्षेत्र के बड़े प्रभावशाली देश हैं और दोनों का अन्तरराष्ट्रीय लोकतंत्र को बढ़ावा देने के साथ अन्तरराष्ट्रीय सुरक्षा व स्थिरता आदि अनेक सवालों पर समान या मिलता-जुलता मत है। दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संपर्क व सलाह-मश्विरा कायम रहना, आपसी समझ व सहयोग को बढ़ाने और क्षेत्रीय स्थिरता, शान्ति व विकास के लिए हितकर होगा।

श्री ख्वों छ्वान ने यह भी कहा कि चीन भारत सीमा सवाल के हल के लिए दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच चार दौर की वार्ता हुई । चीन भारत के साथ उभय तौर पर इतिहास से छोड़े गए इस सवाल के उचित समाधान के इंतजार में हैं , ताकि दोनों देशों के संबंध नए आधार पर तेजी से आगे बढ़ेगा ।