चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 25 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि इराक में जल्द ही होने वाला आम चुनाव इराक के राजनीतिक संक्रमण में एक बड़ी घटना है। चीन आशा करता है कि इराक की स्थिति जल्द से जल्द स्थिर होगी और वहां सुगमता से राजनीतिक व आर्थिक पुनर्निर्माण आगे बढ़ेगा।
श्री खुंग छुएन ने यह भी बताया कि पिछले सप्ताह इराकी उपराष्ट्रपति शावेज की चीन यात्रा के दौरान चीनी नेताओं ने उनके साथ भेंट वार्तांए की। चीन ने उनसे कहा कि चीन सरकार इराक पर चीन के बकाया कर्ज को कम या माफ करने पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी और इसके साथ इराक के पुनर्निर्माण में भी मदद करेगी, ताकि इराक फिर से शान्ति, स्थिरता व विकास के रास्ते पर चल सके।
|