चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 25 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ब्रिटिश विदेशमंत्री जैक स्ट्रो की हाल की चीन यात्रा एक सकारात्मक यात्रा रही।
श्री खुंग छुएन ने कहा कि चीन ने स्पष्ट शब्दों में चीन के खिलाफ लगे हथियार प्रतिबन्ध को जल्द से जल्द हटाने की मांग की। यह प्रतिबन्ध चीन और यूरोप के चौतरफा रणनीतिक साझेदार संबंधों की पूर्ण परिस्थिति से ही नहीं, चीन-यूरोप संबंधों के विकास के वर्तमान स्तर से भी मेल नहीं खाता है। इसलिए चीन और यूरोप के पारस्परिक आर्थिक व व्यापारिक संबंधों के सर्वतोमुखी विकास के लिए, चीन आशा करता है कि यूरोपीय संघ चीन के पूर्ण बाजार अर्थतंत्र के स्थान को मान्यता देने का अधिक प्रयास करेगा।
|