वर्ष दो हज़ार चार के अंत में हिंद महासागर में उत्पन्न भूकंप व सूनामी से इसी क्षेत्र के कई देशों को भारी नुकसान पहुंचायी गयी थी । अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने सूनामी ग्रस्त क्षेत्रों की जनता को सहायता के लिए चंदा देने में बड़ी सरगर्मी दिखाई। कुछ समय पूर्व चीनी अभिनय व संगीत क्षेत्र ने सुनामी ग्रस्त देशों की जनता को चंदा जुटाने के उद्देश्य से पेइचिंग में एक भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया, जिस में चीनी कला क्षेत्र के तीन सौ से ज्यादा व्यक्तियों ने भाग लिया और विभिन्न जगतों से हिंद महासागर के सूनामी ग्रस्त देशों की जनता को चंदा जुटाया।
गीत--दुनिया प्यार से परिपूर्ण है
यह है सांस्कृतिक समारोह के दौरान चीनी फिल्मी स्टारों व गायक-गायिकाओं द्वारा एक स्वर में गाया गया एक उत्साह भरा गीत , नाम है "दुनिया प्यार से परिपूर्ण है"। यह गीत चीनी संगीतकार ने वर्ष 1986 में विश्व शांति वर्ष की समृति में तैयार किया था और पेइचिंग के इस सांस्कृतिक समारोह के स्थल पेइचिंग मजदूर स्टेडियम में यह गीत एक बार फिर गूंज उठा , जिस से मौजूदा समारोह का मुख्य विषय ही नहीं, साथ ही समूची चीनी जनता की भावना भी जाहिर हुई है ।
मौजूदा सांस्कृतिक समारोह का आयोजन चीनी कला क्षेत्र के मशहूर कलाकारों व विभिन्न जगतों के व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से किया था । इस की प्रमुख आयोजक सुश्री मङ शिंग ने कहा
"मौजूदा सांस्कृतिक समारोह को चीनी कला क्षेत्र की एक भव्य गतिविधि मानी जाती है , जिस का मकसद संकटग्रस्त लोगों को प्यार व तवज्जह प्रदान करना है । हम ने सब से कम समय में इस के आयोजन की संबंधित सूचना सार्वजनिक करने की कोशिश की है ,ताकि इस से विपत्ति से ग्रस्त क्षेत्रों की जनता के प्रति हमारा प्यार व समर्थन प्रदान किया जाए ।"
सूत्रों के अनुसार, मौजूदा समारोह की तैयारी से प्रस्तुति तक का तमाम काम मात्र तीन दिनों के भीतर पूरा किया गया , और चीनी कला क्षेत्र के तीन सौ से ज्यादा व्यक्तियों ने इस में भाग लेते हुए इस का भरपूर समर्थन किया । अनेक मशहूर चीनी गायक गायिकाओं ने इस की सूचना पाते ही उस में हिस्सा लेने के लिए नाम दर्ज किया, और रातोंरात समारोह स्थल आ पहुंचे । इसके साथ ही अनेक अभिनेता व अभिनेत्री देश की दूसरी जगहों से विमान से पेइचिंग आए, और हवाई अड्डे से सीधे समारोह स्थल आ पहुंचे । समारोह में भाग लेने वाले कलाकारों ने कला प्रदर्शन के अलावा चंदा भी दिया ।
गीत-- हार्दिक कृतज्ञ
यह है मशहूर चीनी गायिका छङ होंग की आवाज में एक गीत , नाम है " हार्दिक कृतज्ञ"। इस गीत की प्रस्तुति के समय गायिका के प्यार से भरी भावना के उद्गार से तमाम दर्शक गहन रूप से प्रभावित हो गये और वे गायिका का साथ देते हुए मुक्त कंठ से गाने लगे । गायिका छङ होंग ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में सूनामी से बुरी तरह तबाही हुई है , वहां के संकट ग्रस्त लोगों के प्रति हम गहरी सहानुभूति रखते हैं , छङ होंग का विचार है कि मौजूदा सांस्कृतिक समारोह के जरिए हम उन के प्रति अपना अपार प्यार और समर्थन भेजते हैं । छङ होंग की आशा है कि विपत्ति से ग्रस्त देशों की जनता विभिन्न देशों से प्राप्त चंदा की धनराशि का प्रयोग कर शीघ्र ही पुनर्वास की सफलता पाएं । गायिका छङ होंग ने कहा
"इधर के दिनों से मैं सूनामी से संबंधित स्थिति पर बड़ा ध्यान देती आयी हूँ । मौजूदा सांस्कृतिक समारोह के जरिए मैं अपना प्रेम दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की जनता तक पहुंचा दूंगी ।"
मशहूर चीनी फिल्म निर्देशक फ़ङ श्याओ कांग मौजूदा सांस्कृतिक समारोह के निर्देशक ही नहीं, चीनी कला क्षेत्र के परोपकार अभियान के प्रवर्तक भी हैं । श्री फ़ङ श्याओ कांग ने कहा कि गत वर्ष के अंत में आए सूनामी विपदा से चीनी लोगों की नव वर्ष के स्वागत के लिए होने वाली भावना को भी प्रभावित किया गया । श्री फ़ङ श्याओ कांग ने सूनामी ग्रस्त क्षेत्रों की जनता के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की , इसलिए उन्होंने मशहूर चीनी अभिनेता चांगक्वोली समेत देश की मुख्यभूमि के कला क्षेत्र के बारह कलाकारों के साथ मिल कर मौजूदा सांस्कृतिक समारोह के आयोजन का आह्वान किया ।
|