• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-25 19:10:16    
च्यू चाइ काउ रमणीक पर्यटन स्थल के सर्दियों का अद्भुत सफेद बर्फिला दृश्य

cri

चीन का भ्रमण कार्यक्रम में पहले हम आप को बता चुके हैं कि च्यू चाइ काउ रमणीय पर्यटन स्थल की बड़ी संख्या में अनोखी घाटियां , झीलें , जलप्रताप , बर्फीली पर्वत तथा जंगलें बड़ा अनूठा प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों का आकर्षण केंद्र रहे हैं । तो आज हम आप को च्यू चाइ काउ के सर्दियों का अद्भुत सफेद बर्फिला दृश्य देखने ले जायेंगे । जाड़ों के मौसम में च्यु चाइ काउ में पानी बर्फ में बदल जाता है और जल प्रपात भी शांत हो गया है। सर्दियों के दिन की धूप में च्यु चाइ काउ की बर्फीली धरती पर पर्वती चोटियां शौर्य-वीरों की भांति मुस्दैती में खड़ी सरीखी नजर आती है , मानो वह च्यु चाइ काउ पर पहरी दे रहे हो । च्यु चाइकाउ की यात्रा पर गए सभी पर्यटकों को यह समान अनुभव होता है कि वहां जंगल गजब की सुन्दर है , खास कर पेड़ों के पत्तों के रंग बहुत अनोखे दिखते हैं । जब शर्द का काल आया , तो च्यु चाइकाउ एक रंगीन दुनिया में बदल जाता है , सुर्य की किरणों में पत्तों का गाढ़ा लाल रंग और चटक पीला रंग पानी में प्रतिबिंबित होता है , उसे देखने में यो लगता है , मानो लोग पोराणीक लोक में प्रवेश कर गए हो । च्यु चाइ काउ का प्राकृतिक सौंदर्य उच्च कोटि का होता है . वह बहुत सौम्य है । यहां सुरक्षित आदिम जंगल एक विशेष मूल्य का प्राकृतिक धरोहर है । इस क्षेत्र में पर्यटक घुड़ सवार के रूप में तीस किलोमीटर लम्बे रास्ते पर जोखिम भरे सर्वेक्षण का मजा भी ले सकते हैं । इस बीच रास्ते के दोनों किनारों पर अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को मोह लेता है और पर्यटक बापस लौटना भी भूल जाते हैं । एक शब्द में कहे , तो च्यु जे को के सौंदर्य में ललित कला का मूल्य , वैज्ञानिक अनुसंधान का मूल्य तथा पारिस्थितिकी का मूल्य साथ साथ निहित है । वह कोई आम रमणीक स्थल नहीं है , वह विश्व स्तर का मूल्यवान प्राकृतिक अस्थित्व है । चीन के सुप्रसिद्ध प्राकृतिक सौंदर्य वाले क्षेत्र के रूप में च्यु चाइ काउ चीनी और विदेशी पर्यटकों का एक लोकप्रिय स्थल बन गया । तो आप पूछ सकते हैं कि इस जगह लोगों को मनमुग्ध करने वाला कौन सा सुन्दर दृश्य देखने को मिलता है . सच तो यह है कि च्यु चाइ काउ में साल के चार ऋतुओं में विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक सौंदर्य उपलब्ध होता है । जाड़ों के मौसम में च्यु चाइ काउ में पानी बर्फ में बदल जाता है और जल प्रपात भी शांत हो गया । पूरा रमणीक क्षेत्र सफेद सफेद बर्फ से आच्छादित हो गया , आकाश में कभी कभार शीतल और स्वच्छ बर्फ आहिसते आहिसते गिर रही है , यो हवा में घूम रही है , जैसा वसंत में विल्यो वृक्ष के रूईदार फुल उड़ रही हो । हवा में जो नाच रही है , पहाड़ों पर वह फैल रही है तथा झीलों की बर्फीली सतह पर आच्छादित हो रही है । हर जगह सफेदी ही सफेदी लिपी सी लगती है , यह सफेद दुनिया ,यह पवित्र लोक आप को जग के शोरगुल व परेशानी से दूर रहने का आभास देता है , आप का मानस और आप का हृद्य अनजाने में पवित्र हो जाता है । जाड़ों के मौसम में च्युचाइ काउ बर्फ की दुनिया बन जाता है , नोरिलांग जल प्रताप की उफनती लहर शांत हो गई , जो विशाल प्राकृतिक बर्फिली कलाकृति के रूप में परिणत हो गई , बर्फ की ये कुदरती कृतियों में से कोई परी की आकृति में हो , कोई बैल बकरी के रूप में हो , तो कोई सफेद रंग के फुलों के रूपाकार में हो , यह सब आप की कल्पना पर आधारित है । सर्दियों के दिन की धूप में च्यु चाइ काउ की बर्फीली धरती पर पर्वती चोटियां शौर्य-वीरों की भांति मुस्दैती में खड़ी सरीखी नजर आती है , मानो वह च्यु चाइ काउ पर पहरी दे रहे हो । तिब्बती जाति के विशेष शैली के तंबू , रंगबिरंगीन धार्मिक शुभसूचक झंडियां तथा तीर्थ पत्थर टीले भी शीतकालीन च्यु चाइ काउ के रहस्यमय और रोमांचक सौंदर्य को और शौभामय बना देते हैं । पर्यटक वहां तिब्बती निवासियों के घर में मेहमान के रूप में जा सकते हैं और उन का गर्म गर्म सुगंधित दुग्ध चाय और हल्का महक देने वाला जौ का मदिरा पीने का आनंद उठा सकते हैं । मौके पर उन्हें तिब्बती जाति का जोश से भरा नृत्य गान देखने को मिलता है ।