• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-21 15:43:59    
 चीन के पुनरूत्थान नीति से भिविन्न प्रांत में नयी जीवन शक्ति

cri

उत्तर पूर्वी चीन के ल्याओ लिंग प्रांत के सनयांग शहर की थिए सी डिस्ट्रिक्ट में चीन के कोई सौ चीनी बड़े व मध्य आकार वाले औद्योगिक उपक्रम बसे हुए हैं जो चीन का महत्वपूर्ण साज सामान निर्मित औद्योगिक अडडा है। एक ऐसे औद्योगिक डिस्ट्रिक्ट के दोनों किनारे फूलों व घास से सुसज्जित सड़के व चमकता नीला आकाश ने पहले की उंची उंची चिमनीयों की जगह ले ली है और जहां तहां साफ सुधरे आधुनिक कारखानों की कतारे नजर आती है। यह करिश्मा चीन के सुधार विशेष कर चीन सरकार की उत्तर पूर्वी चीन के पुनरूत्थान करने की नीति की बदौलत है।

तुंग पए औषधि समूह थिए सी डिस्ट्रिक्ट का एक बड़ा उपक्रम है। इधर के सालों में इस उपक्रम ने अनेक कारगर सुधारों से लाभांश प्राप्त करने के साथ उत्पादों की स्पर्धा शक्ति को भी निरंतर मजबूत किया है। वर्तमान तुंग पए औषधि उपक्रम समूह अन्तरराष्ट्रीय वायटामिन सी का आपूर्ति करने वाला मुख्य उद्योग बन गया है। इस उद्योग की प्रबंधक सुश्री फंग येन ने कहा  तुंग पए औषधि समूह वायटामिन सी को अन्तरराष्ट्रीय बाजार में तीस प्रतिशत का हिस्सा प्राप्त है, हमने अन्तरराष्ट्रीय बाजार को अपना निशाना बना कर अनेक सुअवसरों को पकड़ कर अन्तरराष्ट्रीय बाजार का विश्लेषण किया और लगातार तकनीकी सुधार में बल दिया और भारी पूजीं डालकर विश्व का सबसे बड़ा वी सी उत्पादन लाइन की स्थापना कर ली है , आज हमारा उद्योग हर दृष्टि से शक्तिशाली प्रतिस्पर्धा का सामना करने में सक्षम है।

तुंग पए औषधि समूह जैसे बड़े उद्योग ल्याओ लिंग प्रांत में कई पाए जा सकते हैं। चीन सरकार ने जब से उत्तर पूर्वी चीन के पुनरूत्थान की नीति निर्धारित की है तब से कोई सौ से अधिक बड़े उद्योगों के पुननिर्माण को इस परियोजना में शामिल किया जा चुका है , इन में कोई पचास औद्योगिक उपक्रम ल्याओ लिंग प्रांत में बसे हुए हैं, इस से यह साबित होता है कि ल्याओ लिंग प्रांत के उद्योग की नींव शक्तिशाली है और उसके विकास का भविष्ट अत्यन्त उज्जवल भी है।

ल्याओ लिंग प्रांतीय सरकार ने चीन के राजकीय उद्योगों के सुधार में बड़ा प्रयास किया है। उन्होने कारोबारों की व्यवस्था में सुधार करने के साथ सामाजिक प्रतिभूति पर भी भारी बल दिया है, प्रांतीय सरकार ने उद्योगों के बोज को हल्का कर उन्हे कठिनाईयों से निकलने व तेजी से विकसित होने में मदद दी है। चीन सरकार के इस समय उत्तर पूर्वी चीन के पुनरूत्थान की नीति तय करने पर टिप्पणी करते हुए ल्याओ लिंग प्रांत की पार्टी के उप महा सचिव वांग वन पिन ने कहा  चीन सरकार की इस नीति ने ल्याओ लिंग प्रांत की आर्थिक समायोजन के कदम को बढ़ावा दिया है और राजकीय आर्थिक रणनीति समायोजन व राजकीय उद्योगों के सुधार को आगे बढ़ाने में प्रेरित किया है, इस से ल्याओ लिंग प्रांत चीन का महत्वपूर्ण साज सामान निर्मित उद्योग व कच्चे माल आपूर्ति का औद्योगिक अडडा बन गया है, ये

उद्योग प्रांत के स्तंभ उद्योग ही नहीं अन्तरराष्ट्रीय बाजार की स्पर्धा में अपेक्षाकृत शक्तिशाली कुंजीभूत उद्योग भी हैं।

यह सच है कि चीन सरकार की उत्तर पूर्वी चीन के पुनरूत्थान की नीति लागू होने के एक साल बाद ल्याओं लिंग प्रांत के राजकीय उद्योगों में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है, उद्योगों के आर्थिक लाभांश या कारोबारों के पर्यावरण या मजदूरों की मानसिक भावना में हर्षोल्लास तरक्की हुई है। प्रांत के दक्षिण बन्दरगाह शहर तालीएन का भारी उद्योग क्रेन समूह के जनरल मेनेजर छी वी मिन ने कहा कि हमे बाहर की ओर खोलने के माध्यम से अपनी तकनीकी प्रगति हासिल करनी चाहिए। दुनिया की पकी तकनीक को हमें उसका हाजमा कर आयात करते हुए अपनी तकनीक के स्तर को उन्नत करना चाहिए। हमारी योजना है कि वर्ष दो हजार दस  में हमारे उद्योग और अन्तरराष्ट्रीय समुन्नत तकनीक स्तर के बीच के अन्तर को और दस साल कम कर दिया जाए ।

इस लक्ष्य को पाने के लिए तालीएन के भारी उद्योग क्रेन समूह ने तकनीक सुधार के लिए दुनिया से सुयोग्य व्यक्तियों को आकृष्ट करने की नीति अपनाई और उच्च तकनीशीयनों व प्रबंधकों को उंचा वेतन देकर आमंत्रित करने की नीति तैयार की। श्री छी वी मिन के कहा कि सुयोग्य व्यक्ति एक कारोबार के सबसे मूल्यवान संपत्ति होती है, सही लोगों के इस्तेमाल करने से उद्योग को कहीं ज्यादा मुनाफा हासिल हो सकता है।

अलबत्ता उच्च शिक्षा प्राप्त विज्ञानों व तकनीशीयनों को आमंत्रित करने के साथ तकनीकी मजदूर भी उद्योग के विकास की कुंजीभूत शक्ति होती है। श्री चन च्येन छ्याओ फु सुअन शहर के तेल रासायनिक फाइबर कम्पनी के वर्कशाप के मेनेजर है, उन्होने हमारे संवाददाता को बताया कि फिलहाल उनके कारखाने का आर्थिक लाभांश बहुत ही अच्छा है, स्पर्धा शक्ति में भी उन्नति हुई है। उन्होने कहा  राजकीय उद्योगों में कर्मचारी व मजदूर की नौकरी स्थिर होती है , सो उनके दिल में इतमीनान रहता है और कारो

 

बार की एकजुट शक्ति भी उपर रहती है, मजदूर कारखाने को अपना घर समझते हैं। सामाजिक प्रतिभूति व्यवस्था भी कार्यकर्ताओं को अपने विकास के प्रति तसल्ली दिलाती है। इस तरह राजकीय कारोबार की स्पर्धा शक्ति निरंतर तेज बनी रहती है , इसलिए उसे सुयोग्य व्यक्तियों को अपने कारोबारों में भर्ती करवाने में अधिक कठिनाईयां नहीं जूझनी पड़ती हैं।

वर्तमान में ल्याओ लिंग प्रांत के अन्य उद्योगों के कर्मचारी व मजदूर को भी श्री चंग की तरह राजकीय कारोबारों के विकास पर भारी उम्मीदें है। चीन सरकार के उत्तर पूर्वी चीन के पुनरूत्थान की नीति से प्रोत्साहित हुए ल्याओ लिंग प्रांत राजकीय उद्योगों में ठोस सुधार कार्रवाईयां चला रही हैं, वहां के उद्योगों का विकास पर्यावरण दिनोंदिन बेहतरीन होता जा रहा है, यह कहना बिल्कुल उचित है कि आज ल्याओ लिंग प्रांत के उद्योग में जीवन शक्ति का भरपूर संचार हो रहा है।