• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-21 14:10:52    
हमारा प्यार सूनामी ग्रस्त क्षेत्रों की जनता के साथ

cri

हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवी ने हाल ही में फोन पर तिब्बती लामा चूमेकंका के साथ बातचीत की । बातचीत में तिब्बती लामा चूमेकंका ने कहा कि हमें सुना है कि भयानक सूनामी से इंडोनेशिया आदि देशों के बहुत से लोगों को खतरे का सामना करना पड़ा है ।

खबर सुनते ही उन के मठ -वनतू मठ के 300 सौ से अधिक तिब्बती लामाओं और अनेक जीवित बुद्ध ने एक साथ मिल कर भयानक सूनामी ग्रस्त देशों की जनता के लिये दिन भर पूजा पाठ किया । हमारा प्यार सूनामी ग्रस्त क्षेत्रों की जनता के साथ है ।

मित्रो यहां बता दें कि हाल ही में हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवी ने फोन पर तिब्बती लामा चूमेकंका के साथ बातचीत की । बातचीत में तिब्बती लामा चूमेकंका ने कहा कि हमें सुना है कि इंडोनेशिया आदि देशों में आये भयानक सूनामी से वहां के बहुत से लोगों को खतरे का सामना करना पड़ा है । खबर सुनते ही उन के मठ -वन तू मठ के 300 सौ से अधिक तिब्बती लामाओं और अनेक जीवित बुद्ध ने एक साथ मिल कर भयानक सूनामी ग्रस्त देशों की जनता के लिये दिन भर पूजा पाठ किया ।

मित्रो यहां बता दें कि तिब्बती लामा चूमेकंका का कहना है कि उन के मठ वन तू मठ के सभी सदस्यों ने भारत , श्रीलंका ,इंडोनेशिया आदि देशों की जनता के लिये दान के रूप में धन भी एकत्र किया । हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवीके साथ बातचीत में तिब्बती लामा चूमेकंका का कहना है कि वे चाइना रेडियो इंटरनेशनल की हिंदी सेवा के जरिये भारत , श्रीलंका, इंडोनेशिया आदि देशों की जनता के लिये सहानुभूती प्रकट करना चाहते हैं और उन को मदद देने के लिये तैयार भी करते हैं।

 यहां बता दें कि इन दिनों ,चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश भी चीन के अन्य क्षेत्रों की ही तरह सूनामी ग्रस्त देशों की जनता के लिये तरह तरह की गतिविधियां आयोजित कर रहा है ।

मित्रो हम ने हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवी और तिब्बती लामा चूमेकंका के साथ हुई बातचीत पर एक सुन्दर कार्यक्रम तैयार किया है । इस कार्यक्रम से आप खुद भयानक सूनामी ग्रस्त देशों की जनता के लिये पूजा पाठ में तिब्बती लामा चूमेकंका की आवाज सुन सकते हैं ।उन की आवाज सुन कर आप को शांति ही नहीं और बहुत कुछ मिल सकेंगे । आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर हार्दिक स्वागत करते हैं ।