• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 5th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-21 09:41:19    
किसानों को धनी बनने में देश विदेश बैंको का योगदान

cri

चीनी वाणिज्य मंत्रालय का एक विशेष कार्यालय संयुक्त राष्ट्र विकास योजना कार्यालय की छोटे ऋण प्रदान करने की परियोजना के कार्यान्वयन की प्रत्यक्ष निगरानी करता है। इस कार्यालय के निदेशक पाए छन वी ने ऋण प्रबंध की जानकारी देते हुए कहा (आवाज) हमने देश में पूर्ण प्रबंध जाल की स्थापना की है, जो ग्राम विकास संस्था जाल कहलाता है। हमने 48 काउंटियों की छोटे ऋण प्रदान करने वाली संस्थाओं के लिए ऋण व्यवसाय के मापदंड तय किये हैं। हमने एक बहुत मानक लेखा व्यवस्था व सूचना प्रबंध व्यवस्था भी कायम की है। हर साल विभिन्न संस्थाओं का लेखा परीक्षण व निरीक्षण किया जाता है ताकि ऋण की पूंजी का चीन सरकार व अन्तरराष्ट्रीय संगठन के बीच संपन्न समझौते के अनुसार प्रयाग किया जा सके।

छोटे ऋण से चीन को बड़ा लाभ मिला है, साथ ही इसकी पूंजी संचालन की स्थिति भी बेहतरीन है। इस के अलावा छोटे ऋण प्रदान करने वाले विश्व बैंक, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यालय तथा सिटी बैंक समूह आदि अन्तरराष्ट्रीय संगठनों ने भी चीन के इस कार्य को शानदार से निभाने की सराहना की है। कई अन्तरराष्ट्रीय संगठनों ने तो ऋण की रकम में वृद्धि करने का भी वचन दिया है। सिटी बैंक समूह ने 2001 में 13 लाख अमरीकी डालर का ऋण जारी करने के बाद हाल ही में 15 लाख अमरीकी डालर का अतिरिक्त ऋण प्रदान किया, जिसका विशेष रूप से प्रयोग छोटे ऋण की परियोजना में जुटे लोगों के प्रशिक्षण में किया जाएगा। सिटी बैंक समूह की चीन क्षेत्र की प्रमुख निदेशक सुश्री वए च्या सुएन ने कहा (आवाज) हमारे लिए महत्वपूर्ण यह है कि छोटे ऋण सचमुच अपना पूरा लाभांश हासिल कर सकें। हमें ऋण प्रदान करने से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण दे कर इन ऋणों के प्रयोग की क्षमता को उन्नत करने के लिए निरंतर नये कदम उठाने चाहिए, ताकि वे इसमें सक्रिय भूमिका निभा सकें और चीन के निर्धन क्षेत्रों के आर्थिक विकास को प्रेरित करने में सकारात्मक योगदान कर सकें।

चीन के ग्रामीण समस्या के विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि चीन में ग्रामीण ऋण सहकारी संगठन व कृषि बैंक आदि संस्थाएं किसानों को छोटे ऋण देने में सक्षम हैं, पर उनके द्वारा इसका संचालन अपेक्षाकृत जटिल है। फिर छोटे ऋण की परियोजना में पर्याप्त मानव शक्ति भी नहीं लगी है और कुछ दूरवर्ती व पिछड़े स्थानों में तो ऐसा ऋण प्रदान करना बहुत मुश्किल है।

 

अन्तरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा स्थापित छोटे ऋण देने वाली संस्थाएं इस कमी को पूरा करने में बड़ी हितकर साबित हुई हैं। विशेषज्ञों ने अधिकाधिक अन्तरराष्ट्रीय संगठनों से चीन को इस तरह के छोटे वाले ऋण प्रदान करने पर और समर्थन देने की आशा जतायी है।

इस से अधिकाधिक चीनी किसानों को खुशहाल जीवन पाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने चीन की छोटे ऋण प्रदान करने वाली सरकारी संस्थाओं को अपने कार्य में निरंतर सुधार लाने और उनकी सेवा को उन्नत करने में मदद देने की सलाह दी है ताकि ऐसी संस्थाएं अधिकाधिक निर्धन किसानों को ऐसा ऋण प्रदान कर उनकी सहायता कर सकें।

अभी आप अन्तरराष्ट्रीय संगठनों के चीन के निर्धन ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को छोटे ऋण प्रदान करने पर एक रिपोर्ट सुन रहे थे।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040