ह नान प्रांत की 35 वर्षीय हो येन मए रोज सुबह अपने पति को उठाती हैं ताकि वे तिपहिया स्कूटर से माल ढोने का अपना काम ठीक समय पर शुरू कर सकें। सुश्री हो येन मए ने तिपहिया स्कूटर 2003 में गरीबी उन्मूलन व आर्थिक सहयोग संगठन से 2000 य्वेन का ऋण लेकर खरीदा।
उनका कहना है कि इस छोटे ऋण ने उन्हें बड़ा फायदा पहुंचाया है। मियां-बीवी ने इन पैसों से स्कूटर खरीद कर गांव में माल और सवारी ढोने का धन्धा शुरू किया। हम इस तिपहिया स्कूटर से एक दिन में 50 य्वेन और कभी-कभी दो सौ य्वेन तक कमा लेते हैं। यह आय गांव में काफी ऊंची मानी जाती है। हमें ही नहीं अन्य लोगों को भी ऐसे ऋण से फायदा हुआ है।
हजार-दो हजार की रकम किसी शहरवासी के लिए शायद कुछ न हो, पर सुश्री हो येन मए जैसे गरीब गांववासी को गरीबी से छुटकारा दिलाने में मददगार सिद्ध हुई है। सुश्री हो येन मए बाहरी दुनिया से कटे एक दूरस्थ व पिछड़े छोटे से गांव में रहती हैं। इधर के सालों में इस गांव के बहुत से परिवारों ने हो येन मए की तरह छोटे ऋण लेकर परिवहन, पशुपालन और नकदी फसलों या वन्य फसलों की खेती करना शुरू किया। इससे उनकी गरीबी दिनोंदिन मिटती गई है।
उन्हें छोटा ऋण देने वाली संस्था का नाम है नानचाओ काउंटी गरीबी उन्मूलन व आर्थिक सहयोग कमेटी। इस कमेटी के निदेशक कओ छांग य्वेन ने बताया छोटे ऋण देने की शुरुआत नान चाओ काउंटी ने 1995 में की।
चीनी सामाजिक अकादमी ने यह ऋण ग्रामीण न्यास व सिटी बैंक जैसे अन्तरराष्ट्रीय संगठन द्वारा प्रदत्त नीची ब्याज दरों वाले ऋण व निःशुल्क चन्दे के माध्यम से प्राप्त किया। नानचाओ छोटे ऋण पर परीक्षण करने वाले चार स्थलों में से एक रही। पिछले 10 वर्षों में उसके ऐसा ऋण पाने वाले किसान परिवारों की संख्या 7715 और कुल प्रदत्त ऋण की रकम 6 करोड़ रही।
1990 वाले दशक के मध्य से चीनी सामाजिक अकादमी ग्रामीण विकास अनुसंधान प्रतिष्ठान ने कुछ पूंजी छोटे ऋण के रूप में किसानों को सौंपी और उन्हें विभन्न तकनीकों में महारत पाकर उत्पादन का विकास करने व इस तरह अपनी आय में वृद्धि करने के प्रयोग करने में मदद दी।
इस छोटे ऋण की खूबी यह है कि यह किसानों को कोई चीज गिरवी रखने के बदले में नहीं दिया जाता और इसे कई चरणों में लौटाने का तरीका भी किसानों पर ऋण वापसी का अधिक बोझ नहीं डालता है। ह नान प्रांत को ही लीजिए। अब तक वहां ऋण लौटाने वाले किसानों का प्रतिशत 99.99 रहा है। हो येन मए ने का कहना है कि गांववासियों में ऐसे ऋण का स्वागत हुआ है।
छोटा ऋण हमारे लिए बड़ा सुविधाजनक है। हम इससे बहुत खुश हैं। गांव में बहुत पैसा कमाना कठिन होता है। आहिस्ता- आहिस्ता ऋण वापस करने का तरीका भी हमारे लिए लाभदायक है।
चीन की विभिन्न जगहों में इस समय नान चाओ काउंटी के आर्थिक सहयोग संगठन जैसी करीब 100 से अधिक संस्थाएं हैं जो निर्धन किसानों को प्रत्यक्ष रूप से छोटे ऋण देने में सक्षम हैं। वे अब तक करीब एक अरब य्वेन का ऋण देकर अनेक किसानों की वास्तविक समस्याओं को हल करने में मददगार सिद्ध हुई हैं।
|