• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   may 15th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-19 14:59:09    
शी आन शहर में ह्वेई जातीय आबादी बस्ति

cri

उत्तर पश्चिमी चीन के शानसी प्रांत की राजधानी सीआन चीन का एक प्रसिद्ध पुराना एतिहासिक नगर है , जहां चीन के मुस्लिम समुदाय के लोग सब से पहले रहने आए थे । इस शहर में चीन का सब से पुराना ह्वी जातीय आबादी क्षेत्र मौजूद है । इधर के सालों में शहर के ह्वी आबादी क्षेत्र की एतिहासिक सूरत को सुरक्षित करने और वहां रहने वाले ह्वी जाति के निवासियों को जीवन का एक अच्छा वातावरण और धार्मिक गतिविधियों के लिए एक बेहतर स्थल प्रदान करने के लिए चीन सरकार ने सीआन शहर के ह्वी आबादी क्षेत्र की पुरानी सूरत को संरक्षित करने के साथ क्षेत्र की स्थिति में सुधार लाने की भरसक कोशिश की ।

सीशान शहर का ह्वी जातीय आबादी क्षेत्र शहर के पश्चिमी भाग में बसा हुआ है , ईस्वी दसवीं शताब्दी से चीन की मुस्लिम जाति ह्वी जाति के लोग यहां आ आ कर बसने लगे । वर्तमान में इस मुसलमान आबादी क्षेत्र का क्षेत्रफल 50 हैक्टर है , जिस में 60 हजार लोग रहते हैं , ह्वी जाति की जन संख्या वहां की कुल आबादी का एक तिहाई भाग बनती है । सीआन के शहरी इलाके में आबाद होने के कारण ह्वी जातीय आबादी क्षेत्र का इधर सालों में पूरे शहर के विकास व पुनर्निर्माण के साथ रूपांतरण किया जा रहा है ।

इन सालों में ह्वी आबादी क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुराने मकानों को हटा कर उन की जगह नए वास्तुनिर्माण स्थापित किए गए । लेकिन जो परम्परागत वास्तु शैली में निर्मित मकान बहुधा पुराने और जीर्ण- शीर्ण पड़ गए और अधिकांश खस्ता स्थिति में थी । आबादी क्षेत्र में पहले निर्मित सड़कें और नल पानी व फिजुल पानी निकासी व्यवस्था बहुत पिछड़ी हुई थी , जिस से स्थानीय निवासियों का जीवन सुविधाजनक नहीं था । इसी प्रकार की स्थिति को दूर करने के लिए वर्ष 1998 से चीन सरकार ने ह्वी जातीय आबादी क्षेत्र के परम्परागत मकानों का संरक्षण करने के साथ फटे पुराने मकानों और संस्थापनों का पुनः निर्माण करना शुरू किया । पुनर्निर्माण का मुख्य काम आबादी क्षेत्र के केन्द्र में फैले 16 हैक्टर रकबे के इलाके में आरंभ किया गया । इस परियोजना की सफलता के लिए चीन सरकार ने अन्तरराष्ट्रीय सहयोग को सक्रिय रूप से काम में लाया । नार्वे सरकार ने चीन को पचास लाख चीनी य्वान की सहायता के साथ निर्माण काम में अपने व्यक्ति भी भेजे । सीआन शहर के ह्वी जातीय आबादी क्षेत्र की पुनर्निर्माण परियोजना के नेतृत्वकारी काम में लगे श्री चांग सीयुन ने हमारे संवाददाता को बतायाः

चीन और नार्वे दोनों पक्षों के लोगों ने इस परियोजना पर चार साल तक सहयोग किए , जिस के फलस्वरूप पुराने परम्परागत रिहाइशी मकानों के जीर्णोद्धार समझौते के अनुसार विशेष ह्वी जातीय वास्तु शैली में निर्मित तीन चारदीवारी प्रांगन वाले मकानों का जीर्णोद्धार किया गया और ह्वी जातीय आबादी क्षेत्र के केन्द्रीय इलाके की सड़कों का पुनर्निर्माण किया गया और क्षेत्र में आधुनिक नल पानी व फिलजु पानी निकासी व्यवस्था कायम की गई । चीन और नार्वे द्वारा संयुक्त रूप से मरम्मत व पुनर्निमित तीन रिहाइशी बन्द प्रांगन वाले मकानों में से एक शहर के ह्वाच्यु सड़क पर स्थित है , जिसे वर्ष 2002 में युनेस्को की ओर से एशिया प्रशांत क्षेत्र का सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण पुरस्कार प्राप्त हुआ है ।

हमारे संवाददाता ने हाल में सीआन शहर जा कर इस मशहूर रिहाइशी चारदीवारी प्रांगन का दौरा किया । जब वहां पहुंचे , तो उन की आंखों के सामने ठेठ ह्वी जातीय परम्परागत वास्तु शैली में निर्मित एक भव्य प्रांगन वाला मकान नजर आया । प्रांगन की दीवारों और मकानों पर मनमोहक उत्तम स्तर के नक्काशी , तराशी तथा चित्रण के काम देखने को मिलते हैं , ये काम पूरी तरह प्राचीन रंगढंग और ह्वी जातीय कला के हैं । इस मकान के मालिक 70 वर्षीय मुसलमान श्री आन शोसिन हैं , उन्हों ने हमारे संवाददाता को बताया कि यह मकान और प्रांगन दो सौ साल पुराना है और शुद्ध प्राचीन वास्तु शैली में बनाया गया है ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040