• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-19 16:37:02    
महान छिनहाइ -तिब्बत पठार नामक गीत की कहानी

cri

मित्रो, हाल में हम ने अपने नियमित कार्यक्रम (आज का तिब्बत ) में आप के लिये जो एक मधुर गीत प्रस्तुत किया है उस का नाम है, महान छिनहाइ -तिब्बत पठार । हाल ही में पेइचिंग में आयोजित एक गीत प्रतियोगिता में चीनी केन्द्रीय जन रेडियो स्टेशन के गायन दल ने यह गीत गा कर प्रथम पुरस्कार जीता। हम उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं और सुन्दर हाता अर्पित करना चाहते हैं। हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवी का हमेशा आप की रुचि पर ध्यान रहा है। उन्हों ने यह खबर सुनते ही इस गायन दल के निर्देशक और संगीतकार से फोन पर बातचीत की। बातचीत में गायन दल के निर्देशक श्री मन ताफन ने बताया कि उन्हें महान छिनहाइ -तिब्बत पठार नामक गीत बहुत पसंद है। इसलिए उन्होंने इसे गीत प्रतियोगिता में शामिल कराने का फैसला लिया। श्री मन ताफन के अनुसार उन के गायन दल के सभी सदस्य चीनी केन्द्रीय जन रेडियो स्टेशन के संवाददाता, संपादक और उद्घोषक हैं । इनकी उम्र आम तौर पर 30 या 40 साल है। अलग-अलग जातियों के होने पर भी वे सब तिब्बती संगीत के प्रेमी हैं।

मित्रो, इधर चीन सरकार ने पश्चिमी चीन के जोरदार विकास का आवाहन किया है। समूचे देश की जनता इस सरकारी आवाहन में आ कर पश्चिमी चीन का विकास करने की कोशिश कर रही है। राजधानी पेइचिंग में स्थित चीनी केन्द्रीय जन रेडियो स्टेशन में कार्यरत संवाददाता, संपादक और उद्घोषक हर रोज पश्चिमी चीन के विकास के खबर देश भर में प्रसारित करते हैं। गीत प्रतियोगिता में भाग लेने पर चीनी केन्द्रीय जन रेडियो स्टेशन के गायन दल के सदस्यों ने महान छिनहाइ -तिब्बत पठार गीत गाने का भारी अभ्यास किया । वे दोपहर का खाना खा कर तुरंत इस गीत का अभ्यास करने एकत्र हो जाते थे।उन की कोशिश कितनी सफल रही । तो आप हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) सुनिये । हम आप की सेवा में गीत प्रतियोगिता में उन की प्रस्तुति सुनाने की कोशिश कर रहे हैं । । चीनी केंद्रीय जन रेडियो स्टेशन के गायन दल के सदस्यों के अनुसार उन्हों ने इस गीत के जरिये पश्चिमी चीन के विकास का पूरा समर्थन प्रकट किया। प्रतियोगिता में उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस से उन की खुशी का ठिकाना न रहा।हम उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं ।यहां बता दें कि चीनी केन्द्रीय जन रेडियो स्टेशन के गायन दल के निर्देशक श्री मन ताफन तिब्बती गीत के प्रेमी हैं । उन्हों ने आप के लिये अनेक तिब्बती गीत प्रस्तुत करने का अनुरोध किया । अब उन में से एक सुनिये ।गीत का नाम है कपड़ा धोना । गीत में तिब्बती जाति और हान जाति के बीच की एकता का वर्णन किया गया है । यह गीत बहुत लोकप्रिय है ।