• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-17 15:09:21    
 श्रोताओं के पत्रों के उद्धरण

cri

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के समी हासिम कादिर ने सी .आर .आई के नाम लिखे पत्र में कहा कि आज समाचारों में दिल्ली से श्रीमती हुङशान की रिपोर्ट सुना , जो भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह के बारे में थी , पसंद आई, सामायिक चर्चा में पहले श्री हु मिन की एक रिपोर्ट सुना , जो नवजात शिशुओं पर थी , रिपोर्ट अच्छी लगी ।

समी हासिम कादिर ने यह सुझाव भी पेश किया है कि श्री हु मिन साहब अपना नाम कार्यक्रम के शुरू में या अंत में जरूर बता दिया करें , क्योंकि आप अपनी नाम नहीं बताते , हम पुराने श्रोता तो आप की आवाज से परिचित हैं , लेकिन जो ने श्रोता हैं , वे भी आप का नाम बार बार सुन कर परिचित हो जाएंगे । हुमिन साहब आप बुरा मत माना , हर मामले में आप हम से बड़े हैं और उम्र में भी ,कद में भी , लेकिन आप भी इंसान है , और गलती इंसान से ही होती है , इसलिए हम से जो लिखने में गलती हो , आप भाई समझ कर माफ कर देना ।

साप्ताहिक कार्यक्रम जीवन और समाज में भारतीय उद्योग सोफ्टवेयर कंपनी यूटर के बारे में चर्चा पसंद आई , प्रोफेसर थान चुन चिंग की रिपोर्ट है , यह सच है कि सोफ्टवेयर कम्प्युटर में भारत से चीन बहुत कुछ सीख सकता है , हाई वेयर में भारत चीन से बहुत कुछ सीखता है ।

कोआथ बिहार के सुनील केशरी ने हमें लिखे पत्रों में कहा कि 24 अक्तूबर को शाओ थांग दीदी द्वारा प्रस्तुत चीनी गीत संगीत कार्यक्रम में संगीतकार वांग लोपिन का गीत सुना –अर्थतंत्र की चांदनी । वांग लो पिन ने सात सौ से अधिक लोक गीत में अपना परचम लहराए हैं , जो चीन भर में मसहूर है , इन के संगीत के जादू में खासियत कूट कूट कर भरी है , जो एक मकबूल फनकार के जहन में होता है , इन के गाए हुए हर संगीत गीत हमें पलंद आया , इस के लिए शाओ थांग दीदी के साथ सी .आर .आई परिवार को हार्दिक बधाई ।

श्री सुनील केशरी ने अपने पत्रों में सी .आर .आई के हिन्दी विभाग की नई उद्घोषिका सुश्री रूपा के नाम यह लिखा कि आप के द्वारा 16 और 23 अक्तूबर को आप की पसंद कार्यक्रम सुना , दिल खुशी से झूम गया और गानें इतना बढ़िया आप ने सुनाया कि दिल मेरा खो गया और मैं सी .आर .आई को हो गया । हर गीत की एक एक कड़ी हमें पसंद आया और मेरे क्लब विश्व रेडियो संघ के सभी सदस्य आप की कोयल जैसी मधूर वाणी के कायल हो गये । आप की आवाज इतनी खुबसुरत है , तो आप कितनी सुन्दर होंगी , इस की कल्पना करना सुरज को रौशनी दिखाने के सामान होगा । मैं खुशी खुशी विश्व रेडियो श्रोता संघ की तरफ से आप को तथा सी .आर .आई के समस्त परिवार को क्रिसमस डे पर बहुत बहुत हार्दिक बधाई देता हूं । रिजवान भाई को भी सुन्दर प्रोग्राम पेश करने के लिए धन्यावाद ।

फिरोजबाद उत्तर प्रदेश के प्रभाकर शाक्य ने हमें लिखे पत्र में कहा कि इन दिनों आप के सभी कार्यक्रम बहुत रोचक व नवीन ज्ञान से युक्त हो रहे हैं । 25 अगस्त को साप्ताहिक कार्यक्रम सवाल जवाब सुना , जो बहुत पसंद आया , श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर में हमें चीन के विषय में विस्तारपूर्वक पर्याप्त जानकारी मिल जाती है । एक श्रोता के प्रश्न के उत्तर में आज चीन के गुफाओं के विषय में बहुत रोचक जानकारी मिली , आश्चर्य हुआ है कि इन में आज भी सैकड़ों की संख्या में बुद्ध मुर्तियां पायी जाती है । इस से स्पष्ट होता है कि चीन में बुद्ध धर्म का प्रचार प्रसार बहुत प्राचीन काल से ही हो चुका था । आज भी चीन में बुद्ध की मुर्तियां बहुतायत में मिलती हैं । चीन की सरकार को चाहिए कि वह बुद्ध संस्कृति को अपनी राष्ट्रीय संस्कृति मान कर उस की रक्षा करे एवं विश्व को उसे भली भांति परिचित कराए ।

सी .आर .आई हिन्दी के आप का पत्र मिला , सवाल जवाब , आप की पसंद , चीन में निर्माण व सुधार हमें बहुत पसंद आते हैं , कार्यक्रमों के माध्यम से श्रोताओं को चीन के विषय में अधिक जानकारी देने की कोशिश जारी रखें ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के शाहिद हसन

आजमी ने हमें पत्र लिख कर कहा कि चीन लोक गणराज्य के 55 वर्ष पूरे हो चुके हैं , इतने वर्षों में चीन में जिस तेजी से प्रगति हुई है , वह सारी दुनिया के सामने है । किस प्रकार से अपने देश की प्रगति की तरफ ले जाना चाहिए , उन देशों को चीन से शिक्षा लेनी चाहिए , जो तरक्की की राह में बहुत पीछे हैं । हम तो जब भी देश की तरक्की की बातें करते हैं , तो चीन की मिसालें दिया करते हैं ।वास्तव में चीन है ही मिसाल के योग्य ।

श्री शाहिद हसन आजमी ने अपने एक अन्य पत्र में लिखा है कि देश विदेश के समाचारों के साथ साथ आप के सभी साप्ताहिक कार्यक्रमों को बड़ी लगन और दिलचस्पी से सुनते हैं । आप लोग पिछले कुछ महीनों से जो इराक की ताजा जानकारी से अपने श्रोताओं को अवगत करा रहे हैं , वह जानकारी इतनी अच्छी और वास्तविकता से इतनी करीब होती है कि आप लोगों को सुनने के बाद किसी दूसरे स्टेशन को सुनने की जररूत ही नहीं पड़ती है । ऐसी सच्ची और अच्छी जानकारी आप लोग भविष्य में भी देते रहें ताकि सी .आर .आई श्रोताओं का दिल जीत सके ।