• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-14 16:24:52    
चीन का प्रथम राष्ट्रीय आर्थिक सर्वेक्षण

cri

चीन का प्रथम राष्ट्रीय आर्थिक सर्वेक्षण आगामी वर्ष 2005 की पहली जनवरी से शुरू हो रहा है। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के जनरल सांख्यिकीविद श्री ली छ्यान ने संवाददाताओं से कहा कि यह आर्थिक सर्वेक्षण चीन की वास्तविक स्थिति और राष्ट्रीय शक्ति का पता लगाने में मददगार सिद्ध होगा और इस से सरकार की समष्टिगत नियंत्रण की नीति, देश के विकास की परियोजना तथा आर्थिक नीति के निर्धारित करने का वैज्ञानिक आधार प्राप्त हो सकेगा।

पिछले एक दशक में देश के आर्थिक विकास की आम स्थिति का पता लगाने के लिए चीन ने औद्योगिक सर्वेक्षण, सेवा कार्य सर्वेक्षण आदि एकांगी सर्वेक्षण कराये। उद्योग,भवन निर्माण तथा सेवा व्यवसाय के तेज़ विकास के चलते ऐसे एकांगी सर्वेक्षणों से चीनी अर्थतंत्र के विकास व परिवर्तन की स्थिति अभिव्यक्त नहीं हो सकती । चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रमुख सांख्यिकीविद ली छ्यान ने संवाददाताओं से कहा कि चीन में उद्योग, भवन निर्माण, व सेवा कार्य के तेज़ विकास को देखते हुए ऐसे एकांगी सर्वेक्षण आगामी 5 वर्षों की सामाजिक व आर्थिक विकास परियोजना बनाने के लिए काफ़ी नहीं हैं।

खबर है कि जल्द ही शुरू होने वाले प्रथम राष्ट्रीय सर्वेक्षण के दौरान मुख्यतः उद्योग, भवन निर्माण,तथा सेवा व्यवसाय में लगी संस्थाओं और व्यक्तिगत कारोबारों की वर्ष 2004 की संचालन व विकास स्थिति की पूर्ण जांच की जाएगी। इसमें चीन की जिन 3 करोड़ 50 लाख से अधिक संस्थाओं और व्यक्तिगत कारोबारों की जांच होगी, उन का कुल मूल्य चीन के कुल राष्ट्रीय उत्पादन मूल्य के 85 प्रतिशत से अधिक है।

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के सांख्यिकीविद श्री ली छान ने कहा कि इस आर्थिक सर्वेक्षण से चीन के अनेक कारोबारों के विकास की स्थिति का पता चल सकेगा। यह सरकार और कारोबारों की नीतियां और विकास की परियोजना निर्धारित करने में मददगार सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण सरकार की नयी नीति निर्धारित करने और समष्टिगत नियंत्रण का महत्वपूर्ण आधार प्रदान करेगा। व्यवसायों और कारोबारों के विकास को भी यह महत्वपूर्ण आधार देगा तथा आर्थिक सिद्धांतों और बाज़ार के अनुसंधान में लगे विद्वानों और संस्थाओं को भी आधार प्रदान कर सकेगा।

श्री ली छान ने कहा कि इस सर्वेक्षण के ज़रिये चीन सरकार विभिन्न व्यवसायों के विकास की स्थिति व रुझान को पता करने में महारत हासिल कर सकेगी। इस से सरकार अर्थतंत्र और सामाजिक विकास की योजना बनाते समय पुनर्निर्माण और पूंजी निवेश के खतरे से बच सकेगी। वर्तमान सर्वेक्षण कारोबारों, व्यक्तिगत कारोबारों तथा नागरिकों के लिए संबंधित सूचनाएं भी एकत्र कर सकेगा । इस से उन के उत्पादन व संचालन की कार्यवाही और बाज़ार के विकास की रणनीति बनाने में लाभ मिलेगा।

खबर है कि प्रथम राष्ट्रीय सर्वेक्षण को सुचारु रूप से चलाने के लिए चीन सरकार ने विशेष कर जांच संस्था स्थापित की है और इसमें पंजीकरण और गणना के लिए 1 करोड़ से अधिक जांचकर्ता नियुक्त किये हैं। केंद्र सरकार और विभिन्न स्तरीय सरकारों ने कई अरब य्वान की पूंजी का इस सर्वेक्षण संबंधी जानकारियों को सार्वजनिक बनाने, संबंधित साज-सामान लगाने, सोफ़्ट वेयरों का विकास करने तथा जांचकर्ताओं को प्रशिक्षण देने में प्रयोग किया है। चीन सरकार ने सर्वेक्षण के आंकड़ों की सच्चाई की गारंटी के संबंधित नियम बनाये हैं और जांचकर्ताओं व जांच स्वीकार करने वालों के अधिकार व कर्तव्य स्पष्ट किये हैं। यदि जांच स्वीकार करने वाले झूठे हुए तो उन्हें दंड भुगतना पड़ेगा।

खबर है कि चीन के प्रथम राष्ट्रीय आर्थिक सर्वेक्षण का परिणाम अगले वर्ष के उत्तरार्द्ध में घोषित किया जाएगा। इस परिणाम के आधार पर सांख्यिकी में सुधार किया जाएगा। भविष्य में चीन में नियमित समय पर आर्थिक सर्वेक्षण किये जाएंगे।