• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-14 09:31:17    
पश्चिम चीन के निर्धन किसान शिक्षा से अमीर हो रहे हैं

cri

सर्वेक्षण से हवांग श्याओ और उनके साथियों को पता चला कि यहां के लोग आम तौर से मक्कई और आलू उगाते हैं, लेकिन नकदी फसल न हो पाने की वजह से लोग ज्यादा पैसा कमा नहीं पाते थे । कृषि उत्पादन के ढांचे के अनुचित होने व जरूरी शिक्षा व सूचना के अभाव व बाहरी जरूरी सहायता न मिल पाने के कारणों से यहां के गांववासियां चाहे कितनी मेहनत क्यों न करें उनके जीवन में कई सालों से ज्यादा परिवर्तन नहीं हो पाया। हवांग श्याओ और साथियों ने किसान रात्री स्कूल खोलने का सुझाव पेश किया और गांव में ही किसानों के साथ आसपास बैठकर विचारों का आदान प्रदान कर उनके वास्तविक कठिनाईयों को सुलझाने में मदद प्रदान करने का एक स्कूल खोलने की ठान ली।

किसानों को इकटठा करने के स्थान चुनने के बाद हवांग श्याओ हर बुधवार रात को एक किलोमीटर फासला पैदल चल कर स्कूल में किसानों को पढ़ाने आते हैं। हवांग श्याओ ने बताया कि पहले पहले केवल चन्द किसान स्कूल में आया करते थे। वे सोचते थे कि जिन्दगी भर खेती से नाता जोड़ा है , उपर से उन्हे इन छोटी सी उम्र वाले नौजवान पर ज्यादा भरोसा भी नहीं है। हवांग श्याओ ने बताया पहले पहले किसान को स्कूल से कोई दिलचस्पी नहीं थी, बाद में मैने उन्हे खेती से संबंधित सीडी दिखाया, उन्हे मालूम होने लगा कि जीवन भर खेती से पाला पड़ने पर भी वे खेती से जुड़ी समस्याओं को हल करने में असमर्थ क्यों रहे हैं, तकनीकों के सहारे खेती में उत्पन्न समस्याओं को हल करने का हौसला बढ़ने से किसानों ने इस स्कूल को धीरे धीरे पहचानना शुरू कर दिया।

27 वर्षीय किसान लू चुंग च्वीन पहले गांव से बाहर एक शहर में मजदूरी कर रहे थे, पिछले साल की जुलाई में घर लौटने के बाद उन्होने किसान स्कूल में एक पाठयक्रम सुना तो उन के मन में फौरन खरगोश पालने का विचार उठ आया। अगस्त माह में उन्होने शहर की मजदूरी छोड़ दी और हवांग श्याओ की मदद से अच्छी नस्ल का खरगोश खरीदा और अपना खरगोश पालन कार्य शुरू कर दिया। आज देखिए पहले के 40 खरगोशों की बराबरी में उनके खरगोश की संख्या 500 से अधिक जा पहुंची है।

उन्होने बड़ी खुशी के साथ हमारे संवाददाता से कहा कि इस साल की फरवरी में पूरे साल के 8000 य्वेन खर्चे को निकाल कर उसने 2000 शुद्ध आय पाई हैं। हवांग श्याओ स्वंयसेवक की मदद का जिक्र करते हुए उन्होने खुशी खुशी से कहा मुझे सचमुच बढ़िया लाभ मिला है, मैं विशेषकर हवांग श्याओं और उनके साथियों का शुक्रिया अदा करता हूं। यदि मुझे इन लोगों की सहायता न मिलती , किसान स्कूल में पढ़ने न जाता तो शायद मैं अब भी शहर में कठिन मजदूरी करता रहता।

हमारे संवाददाता ने 30 परिवारों के एक छोटे गांव में देखा कि 10 परिवारों ने नकद फसले उगाना शुरू कर दिया है और पांच परिवारों ने पशु पालन । सभी किसानों का आर्थिक लाभ दिनोंदिन बेहतर होता जा रहा है। हवांग श्याओ जवान स्वंयसेवकों का भी यहां भारी आदर किया जाता है। हवांग श्याओं ने हमें बताया हम गांव में जहां भी जाते हैं किसान भाई बहन हमारा हार्दिक स्वागत करते हैं, वह रिश्तेदारों के समान हमारा सत्कार करते हैं, अक्सर हमें अपने घर लेजाकर चाय पिलाते हैं व हमारे साथ बातचीत करना पंसद करते हैं।

पश्चिम विशाल विकास योजना की चर्चा करते हुए गांव के मुखिया वांग सन ली ने हमें बताया इन जवान स्वंयसेवकों ने हमारे गाववासियों के लिए बहुत से अच्छे काम किए हैं, उन्होने किसानों को उम्मीद की किरणे दिखाने के अलावा उनका हौसला भी बढ़ाया है, इस के साथ इन नौजवानों को किसानों के साथ कुछ कृषि अनुभव सीखने का मौका भी मिला है।