चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 13 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चीन सरकार द्वारा हिन्द महासागर के सूनामी संकटग्रस्त क्षेत्रों को भेजे गये संवेदना व सर्वेक्षण दल की हालिया जानकारी देते हुए बताया कि अब यह दल थाएलैंड के फुकेट के लिए रवाना हो गया है। इस से पहले दल ने अलग-अलग तौर पर इन्डोनेशिया, मालदीव और श्रीलंका में अपना कार्य पूरी किया। श्री खुंग छुएन ने कहा कि यह दल चीन सरकार के प्रतिनिधि के रूप में संकटग्रस्त देशों को संवेदना पहुंचाने व वहां का सर्वेक्षण करने गया है। इसका लक्ष्य संकटग्रस्त देशों को चीनी जनता की हार्दिक संवेदना पहुंचाना और उनके संकट की वास्तविक स्थिति का पता लगाना है, ताकि चीन सरकार इन देशों व उनकी जनता को उनकी जरूरतों के अनुसार पुनर्निमाण में सार्थक सहायता प्रदान कर सके।
|