चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 13 तारीख को दोहराया कि चीन को आशा है कि इराक का आम चुनाव समयानुसार सुगमतापूर्वक आयोजित हो सकेगा और इराकवासी शीघ्र ही इराक की बागडोर खुद संभाल लेंगे।
समाचारपत्र वाशिंगटन पोस्ट की इस रिपोर्ट कि अमरीका ने क्रिस्मस से पहले इराक में जैविक, रासायनिक व नाभिकीय हथियारों की तलाशी बन्द कर दी थी, पर टिप्पणी करते हुए खुंग छुएन ने कहा कि इराक सवाल पर चीन सरकार एक साल पहले बल्कि इस से भी पहले अपना यह रुख स्पष्ट कर चुकी है कि चीन चाहता है कि इस सवाल का समाधान संयुक्त राष्ट्र के संबंधित प्रस्तावों के ढांचे के भीतर किया जाए।
|