चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 13 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री की चीन यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि चीन को विश्वास है कि इस यात्रा से चीन और कनाडा के संबंध और विकसित होंगे और दोनों पक्षों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग नयी प्रगति प्राप्त करेगा।
कनाडा के प्रधानमंत्री पौल मार्टिन 20 से 22 जनवरी तक चीन की औपचारिक यात्रा करेगें। श्री खुंग छुएन ने बताया कि यह यात्रा चीन के प्रधानमंत्री वन च्या पाओ की दिसम्बर 2003 की कनाडा यात्रा की जवाबी यात्रा है। श्री मार्टिन अपनी चीन यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ, राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष उ पांग को से भेंट करेंगे। वे चीन के हांगकांग की भी यात्रा करेंगे।
|