चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने 13 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीनी स्टेट कांसुलर थांग चा श्वेन के निंमंत्रण पर वनुआतु के उप प्रधानमंत्री एवं विदेशमंत्री श्री हुन साटो खिलमेन 17 से 24 तारीख तक चीन की औपचारिक यात्रा करेंगे।
श्री खोंग छ्वेन ने कहा कि वनुआतु सरकार ने औपचारिक वक्तव्य जारी कर कहा है कि वह एक चीन की नीति पर कायम रहेगी। वनुआतु सरकार चीन के साथ अपने संबंधों को बड़ा महत्व देती है। चीन व वनुआतु आपसी लाभ और मैत्री के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों का विकास करेंगे।
|