• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-12 11:02:35    
चीन में चमेली के गुणगान गीत

cri

चमेली एक छोटा सा सफ़ेद वाला फुल है , जिसे चीनी लोगों को बहुत पसंद है । चीन के विभिन्न क्षेत्रों में लोकप्रिय रहे चमेली के फूल की प्रशंसा के गीत पर्याप्त हैं। सुनिए उत्तर-पूर्वी चीन के ल्याओ नींग प्रांत में लोकप्रिय चमेली के फूल का गीत ।

ल्याओ नींग के चमेली के फुल का गीत 

चमेली के फूल की जानकारी होगी ही । यह सफेद रंग का छोटा सा फूल है पर होता है बहुत सुगंधित। चीनी लोग इसे बहुत पसंद करते हैं और इस का गुणगान करते कई गीत चीन में प्रचलित हैं। चीन में चमेली के फूल की प्रशंसा करते सौ से भी ज्यादा गीत हैं। कहा जा सकता है कि इस फूल पर चीन के हर क्षेत्र में आप को एक अलग गीत सुनने को मिल सकता है। विभिन्न क्षेत्रों में खिलने वाले चमेली के फूल पर रचे गये गीतों की धुनें भी अलग हैं। सुनिए दक्षिणी चीन के च्यांग सू प्रांत में लोकप्रिय ऐसा गीत। यह चीन में इस तरह का सब से मशहूर गीत है।

च्यांग सू के चमेली के फुल का गीत

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

सुन्दर है चमेली का फूल

है बहुत सुगंधित

सारे बगीचे में है उस की खुशबू 

बहुत तेज़

मैं चाहती हूं एक फूल तोड़ना

लेकिन डर है

माली की निंदा का

चमेली का फूल है कितना सुन्दर

सर्दियों की बर्फ़ से भी सफ़ेद

मैं एक फूल तोड़ना चाहती हूं

लेकिन डर है

मज़ाक करेंगे दूसरे मेरा

चमेली का फूल है बहुत सुन्दर

सारे बगीचे में है उस की छवि

सब से सुन्दर

मैं तोड़ना चाहती हूं एक फूल

लेकिन डर है

अगले साल न खिला तो

च्यांग सू का चमेली के फूल का यह गीत चीन में ही लोकप्रिय नहीं है, विदेशियों को भी पसंद है। अनेक विदेशी कला मंडलियां चीन की यात्रा के दौरान इस गीत को गा-बजा कर चीनी जनता के प्रति अपनी दोस्ती की भावना व्यक्त करती हैं। कह सकते हैं कि च्यांग सू प्रांत का चमेली का फूल वाला गीत चीनी लोकगीतों का प्रतिनिधि बन गया है। आइए अब सुनें उत्तरी चीन के शान शी प्रांत का चमेली का गीत।

शान शी के चमेली के फुल का गीत

आप ने चीन के ल्याओ नींग, च्यांग सू तथा शान शी प्रांतों में प्रचलित चमेली के फूल के गीत सुने। इन तीनों क्षेत्रों के बीच भौगोलिक दूरी होने के कारण इन गीतों की शैली में परिवर्तन में भी देखा जा सकता है। यों ये सभी प्रेमगीत हैं। वास्तव में चीन के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचलित इन गीतों चमेली का सफेद रंग सुन्दर व पवित्र प्रेम को प्रकट करता है और चमेली के फूल के गुणगान के जरिए प्रेम की चाह अभिव्यक्त की जाती है। आज के कार्यक्रम के अंत से पूर्व हम सुनते हैं उत्तरी चीन के हे पेइ प्रांत में प्रचलित चमेली का गीत। हे पेइ और शान शी दोनों उत्तरी चीन में स्थित हैं, लेकिन इन दोनों गीतों की शैली एकदम अलग है और दोनों में स्थानीय विशेषता दिखती है। लीजिए सुनिए हे पेइ प्रांत का चमेली का गीत।

ह पेइ प्रांत के चमेली के फुल का गीत

चमेली के फुल है

कितना सुन्दर और

कितना प्यारा

उस की सुगंध फैली है

चारों ओर

चमेली के फुल

ओह चमेली के फुल

कितने प्यारे हो तुम