• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-12 18:23:00    
आप का हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) के सुनने पर स्वागत

cri

चीनी बौद्ध जगतों ने हिन्द सागर के सुनामी तूफान से ग्रस्त क्षेत्रों के पीड़ितों के लिए मंगल की प्रार्थना की और लोगों ने संकटग्रस्त क्षेत्रों के लिए करीब एक करोड़ य्वान चंदास्वरूप एकत्र किए और उसे चीनी रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से संकटग्रस्त देशों तक पहुंचाने की मांग की।जनवरी में हम ने आप की सेवा में सुन्दर कार्यक्रम तैयार किये हैं ।

मित्रो यहां बता दें कि चीन के थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के करीब एक सौ मंदिरों में एक हजार मिक्षुओं तथा 10 हजार बौद्ध अनुयायियों ने पहली जनवरी को पेइचिंग में एक महा प्रार्थना सभा का आयोजन कर हिन्द महा सागर के सुनामी तूफान की तबाही से पीड़ित लोगों के लिए मंगल की प्रार्थना की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चीनी बौद्ध सोसाइटी व थाएवान बौद्ध जगतों द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तित यह महा प्रार्थना सभा में दोनों तटों के बौद्ध जगतों के लोगों ने संकटग्रस्त क्षेत्रों के लिए करीब एक करोड़ य्वान चंदास्वरूप एकत्र किए और उसे चीनी रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से संकटग्रस्त देशों तक पहुंचाने की मांग की।

मित्रो यहां हम आप से पूछना चाहते हैं कि क्या आप जानते हैं कि चीन की राजधानी पेइचिग में कोई लामामठ है।निकट भविष्य में हम आप को बतायेंगे । हम अपने नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) में आप को पेइचिग में स्थित लामा मठ की घंडी की आवाज़ सुनावायेंगे । लोगों का मानना है कि नव वर्ष के आगमन पर किसी मठ की घंडी की आवाज का सुनना बहुत शुभ है ।हमारी शुभकामना है कि आप नव वर्ष मंगलमय हो ।जनवारी में हम आप की सेवा में तिब्बती गीत भी सुनवायेंगे ।यहां बता दें कि जनवरी में हम आप को तिब्बती लामा चूमेकंका से एक बार फिर मिलवायेंगे ।तिब्बती लामा चूमेकंका आप को तिब्बती भाषा सिखायेंगे और पेइचिग के तिब्बती अस्पता के बारे में कुछ जानकारी भी देंगे ।