चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 11 तारीख को पेइचिंग में घोषणा की कि चीनी उपराष्ट्राध्यक्ष चंग छिंग हुंग 23 जनवरी से 3 फरवरी तक पांच लातिन अमरीकी देशों मैक्सिको, पेरू,वेनजुएला, ट्रिनिडीड व टोबेगो व जमाइका की यात्रा करेंगे और जमाइका में आयोजित चीन-कैरिबियाई आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मंच की पहली मंत्री स्तरीय बैठक के उद्घाटन समारोह में भी भाग लेंगे। श्री चंग छिंग हुंग के चीन-कैरिबियाई आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मंच की मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेने के कार्यक्रम से चीन की लातिन अमरीकी देशों के साथ आर्थिक व व्यापारिक सहयोग प्रगाढ़ करने की हार्दिक सदिच्छा जाहिर हुई है।
|