चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 11 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी वैदेशिक संपर्क सोसाइटी के निमंत्रण पर अमरीकी निचले सदन की अन्तरराष्ट्रीय संबंध कमेटी के सदस्य सांसद टौम लान्टोस 11 से 13 तारीख तक चीन की यात्रा करेंगे।
श्री लान्टोस चीनी कांसुलर थांग च्या श्वेन, उप विदेशमंत्री चओ वन चुंग तथा चीन के कोरियाई प्रायद्वीप के मामलों के विशेष दूत निंग उ खुए से अलग-अलग तौर पर वार्ता करेगें। इस के बाद वे चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की भी यात्रा करेंगे।
|