|
श्री दिलशाद हुसैन ने अपने पत्र में कहा कि हम पुराने श्रोताओं में एक हैं , 1990 में चीनी कहानी के अन्तर्गत मेरी कहानी प्रसारित हुई थी , प्रस्तुति सुन इंग दीदी ने की थी ।
दिनांक 15 अगस्त को शाओ थांग दीदी द्वारा प्रस्तुत चीनी गीत संगीत सुना , सभी गीत अच्छे थे , पर तिब्बती शैली में गाया गीत अत्यन्त मन भावन लगा । तिब्बती गीत सुन कर बहुत ही अच्छा लगा और चीनी सरकार तिब्बत के विकास के लिए जी जान एक लगा रही है ।
श्रोता वाटिका का नया अंक हमें मिला है , इसे पढ़ कर बहुत ही अच्छा लगा , सच कहे तो श्रोता वाटिका सी .आर .आई की एक सच्ची तस्वीर है । इस पत्रिका द्वारा सी .आर .आई को बहुत ही नजदीक से जानेन एवं समझने को मिलता है । हमारे क्लब के सभी सदस्य इस पत्रिका की बहुत तारीफ करते हैं ।
जौनपुर उत्तर प्रदेश के अखिलेश कुमा, र राव ने हमें लिख कर कहा कि रावत रेडियो लिस्नर्स क्लब के सदस्य सभी नियमित रूप से आप के कार्यक्रम सुनते हैं और कार्यक्रमों को पसंद भी करते हैं । हम सब का पसंदीदा कार्यक्रम आप का पत्र मिला , सवाल जवाब , आप की पसंद , चीन में निर्माण व सुधार , चीन का भ्रमण, आप से मिले ,आज का तिब्बत हैं और समाचार तथा रिपोर्ट भी बहुत ही अच्छे और ज्ञानवर्धक लगते हैं । खेल जगत कार्यक्रम बहुत बढ़िया कार्यक्रम है , लेकिन इस में सुधार लाने की आवश्यकता है । खेल जगत में आप केवल टेनिस , बाल , जुडो , करोटे , मुक्केबाजी, होकी , फुटबाल आदि समाचार सुनाते हैं । लेकिन आप को चाहिए कि क्रिकेट का समाचार भी सुनाए । आजकल का खेल जगत कार्यक्रम पसंद आ रहा है, क्योंकि यूनान में आयोजित ओलिपिंक खेलों की खबरें बहुत रोचक और स्टीक ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है ।
खरियार उड़ीसा के हैमसागर नाइक ने हमें भेजे पत्र में कहा कि आज दिनांक आठ अक्तूबर का सुबह वाला कार्यक्रम काफी साफ सुनाई पड़ा है , आज के कार्यक्रम में समाचार के बाद भारत चीन मैत्री के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है तथा चीन के परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई और अंत में चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 55 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के बारे में चर्चा हुई ।
मुजफ्फरपुर बिहार के जसीम अहमद ने हमें भेजे अपने अगस्त के पत्र में कहा कि इन दिनों कार्यक्रम में खेल चर्चा प्रतिदिन कुछ न कुछ हो ही जाता है , एथेंस ओलिंपिक चल रहा है , इस एथेंस ओलिंपिक पर विशेष पहेली प्रतियोगिता आयोजित होना चाहिए , जिस का प्रश्न ओलिंपिक से संबंधित हो , मगर अब तक आप ने ऐसा नहीं किया , जब कि यह खुशी का क्षण एथेंस में चीनी खिलाड़ी एवं एथलीट बेहतर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं । पदक तालीका में अमरीका को पछाड़ कर एक नम्बर पर चीन बना हुआ है । यह काफी खुशी का क्षण है , इस खुशी के क्षण विशेष आयोजन होना चाहिए । चीन में खुशी की बारीश हो रही है , महिला एकल टेबल टेनिस का स्वर्ण पदक भी चीन की महिला खिलाड़ी चांग यी निन ने जीतने में कामयाबी हासिल की । एथलेटिकस में इस बार काफी उलट फेर हुआ है , 100 मीटर दौड़ में जस्टिन गैटलिन ने 9.85 सैकंड में दूरी पार कर गए और स्वर्ण पदक लिया । बैलरूस की आनजान सी लड़की भूलिया नेस्तरेंका खेल में शनिवार को यहां 100 मीटर फर्राटा जीतने के साथ ही दुनिया की तीव्रतम धाविका बन गयी । ओलिंपिक खेलों में मैराथन का स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से आई ब्रिटेन की विश्व रिकार्ड धारी पाउला रैडक्लिक का सपना टूट गया और चौथे स्थान पर पिछड़ने का कारण वह बीच में दौड़ना छोड़ कर रोते हुए बाहर आ गई । मैराथन का स्वर्ण पदक जापान की मिजुकी नोगुची ने जीत लिया ।
25 अगस्त के सुबह की सभा में तिब्बती बच्चे के बारे में तफसीसी जानकारी दी गई । तिब्बती बच्चे पेइचिंग आए हुए थे और वे बहुत खुश थे और उन की आवाज में गीत भी सुना , इस के लिए धन्यावाद ।
|