हमें चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश से एक के बाद एक अनेक खुश खबरियां मिली हैं। चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का सकल उत्पाद पहली बार 20 अरब य्वान को पार करेगा ।नव वर्ष के आगमन पर हम ने आप की सेवा में सुन्दर कार्यक्रम तैयार किया है । आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर हार्दिक स्वागत करते हैं ।
नव वर्ष के आगमन पर हमें चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश से एक के बाद एक अनेक खुश खबरियां मिली हैं । मिसाल के लिये हमें एक खबरी मिली कि वर्ष 2004 में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद के पहली बार 20 अरब य्वान के आंकड़े को पार करने की संभावना है, जो वर्ष 2003 से 12.3 प्रतिशत अधिक होगा।
तिब्बत के अर्थतंत्र की वृद्धि दर पिछले चार वर्षों से लगातार 12 प्रतिशत से अधिक रही है। पता चला है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में आयोजित प्रदेश के आर्थिक कार्य सम्मेलन ने यह जानकारी दी।

मित्रो हम ने नव वर्ष के आगमन पर आप की सेवा में सुन्दर कार्यक्रम तैयार किया है । हम अपने नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) में आप को जिवीत बुद्ध लेनपो से मिलवायेंगे और वे आप को नव वर्ष की शुभकामनाएं देंगे।साथ ही तिब्बती लामा चोमेकनका भी आप को नव वर्ष की शुभकामनाएं देंगे ।
नव वर्ष में वे हमारे कार्यक्रम के जरिये आप को बहुत कुछ बतायेंगे । मिसाल के लिये वे आपको अपनी अभिलाषा बतायेंगे ।हमें पूरा विश्वास है कि उन की अभिलाषा पूरी होगी ।नव वर्ष हम अपने नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) के जरिये आप को तिब्बती भाषा सिखायेंगे ।हमारी तिब्बती बहन सुश्री सोलानचोमा आप की अध्यापिका होंगी ।नव वर्ष के आगमन पर वे भी आप को नव वर्ष की शुभकामनाएं देंगी ।यहां बता दें कि नव वर्ष हम आप की सेवा में सुन्दर सुन्दर तिब्बती गीत व संगीत विशेष कर तिब्बती लोक गीत सुनवायेंगे।यहां बता दें कि हम आप को तिब्बती गीतों की कहानी भी सुनवायेंगे ।
मित्रो यहां बता दें कि क्या आप जानते हैं कि तिब्बती भाषा में ओ,मा,ली,बाद,मे,हों का अर्थ क्या होता है ।वर्ष 2005 में हम आप को बतलायेंगे और इन 6 शब्दों के आधार पर गीत भी सुनवायेंगे ।वर्ष 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने पर हम आप की सेवा में सुन्दर सुन्दर कार्यक्रम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं । आप का हमारे नियमित कार्यक्रम ( आजकातिब्बत 0 केसुनन् पर हार्दिक स्वागत हैं ।
|