बाजार की भारी जरूरत चीन की आर्थिक वृद्धि निहित शक्ति के संचय का एक विशाल भंडार है। पिछले कुछ सालों में रिहायशी मकानों व नीजि कारों की खरीददारी में ऋण व भत्ता तथा गिरवी जैसी व्यवस्थाओं व सुविधाओं के अपनाने से लोगों के मकानों की खरीददारी की सरगर्मी व शक्ति तेजी से बढी है ।
आंकडो के अनुसार, फिलहाल चीन के बैंको में व्यक्तिगत जमा राशि 98 खरब य्वेन दर्ज की गई है। इस के अतिरिक्त , विदेशी निवेशकों के चीन में दिनोंदिन बढती जा रही पूंजी व विदेशी समुन्नत तकनीक, साजसामानों व अनुभवों के आयात ने भी चीन की बाजार की जरूरत को विशाल बनाया है।
विशेषज्ञों ने चीन की आर्थिक वृद्धि की प्रेरित शक्ति का विश्लेषण करते समय निर्यात की भूमिका को भी एक महत्वपूर्ण कारक ठहराया। गत वर्ष चीन की निर्यात रकम कुल 3 खरब से अधिक अमरीकी डालर रही । विशेषज्ञों ने चीन के निर्यात की श्रेष्ठता पर टिप्पणी करते हुए बताया कि इस का श्रेय चीन की सस्ती श्रमिक शक्ति व साज सामानो की उच्च तकनीक व गुणवत्ता को जाता है। यूं तो चीन के निर्यात की नीहित शक्ति को और गहराई से खोदने की संभावना मौजूद हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान चीनी उपभोग की जरूरत , निवेश तथा निर्यात की वृद्धि तेज गति कायम रखे हुई है, जरा एक की जरूरत में थोडी सी वृद्धि हो जाए और अन्य जरूरते वर्ष 2002 की समान वृद्धि कायम रखे , तो चीन को 9 से 10 प्रतिशत की तेज आर्थिक गति पाने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
परन्तु विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि आपूर्ति व मांग में समन्वय बिठाने व निरंतर लोगों की आय में वृद्धि लाने से ही बाजार की उपभोज्य वस्तुओं की अच्छी तरह खपत की जा सकती है। चीनी सामाजिक आकादमी के अर्थ अनुसंधान प्रतिष्ठान के एक अन्य विशेषज्ञ ने इस संबंध पर अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि आर्थिक में वृद्धि लाने वाले बाजार की मांग को बढाने के साथ चीन सरकार को शहरी व ग्रामीण निवासियों की आय में भी वृद्धि लाने और सामाजिक प्रतिभूति व्यवस्था को पूर्ण बनाने में बल देना चाहिए ।
गांव व शहरों के निवासियों की आय में बढोतरी और भविष्य की सामाजिक प्रतिभूति व्यवस्था का सवाल हल हो जाए, तो लोग अपनी अधिकाधिक आय से बाजारों में वस्तुए खरीदने में सक्षम होगें। उस समय खरीददारी का एक नया उभार जरूरत आएगा और पिछली सदी के 80 व 90 वाले दशक की तरह , नयी शताब्दी में चीनी लोगों की उपभोग की उमंगे अवश्य चीन के आर्थिक उच्च गति का निर्देशन करने की एक महत्वपूर्ण शक्ति उभर का आएगी।
|