• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-05 16:59:42    
हर दिन सुखमय हो---नए साल के गीत

cri

वर्ष 2004 बित चुका है, और वर्ष 2005 आने वाला है । इस सुअवसर पर हम आपसे कहना चाहेंगे: नया साल मुबारक । इस कार्यक्रम में चीन का सुगम संगीत प्रस्तुत किया जाता है । आशा है यह वर्ष हम सभी के लिए सुखमय होगा । आज सबसे पहले सुनिए "शुभकामनाएं देते हैं हम" नामक गीत। इसे प्रस्तुत किया है गायक वेई चिंग तोंग और गायिका ल्यु यू वान ने । गीत में चीनी जातीय विशेषता साफ दिखाई देती है।

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

आप को देते हैं हम शुभकामनाएं

कामना है कि आप सब

रहें जोश से भरे, हों सुखमय और स्वस्थ

हम देते हैं शुभकामनाएं आप को

यह है "शुभकामनाएं देते हैं हम"नामक गीत । अब सुनिए एक मधुर धुन । नाम है "त्योहार"। यह एहसास कराती है कि हम त्योहार की खुशियों की लहरों में गोते लगा रहे हैं।

संगीत त्योहार

नये वर्ष की खुशी विश्व के विभिन्न देशों में मनायी जाती है। चीन भी विश्व के अनेक देशों की तरह हर वर्ष के पहले दिन को नव वर्ष मानता है। चीन में यह "य्वुआन तान"कहलाता है । "य्वुआन" का मतलब है शुरुआत और "तान" का मतलब तड़के का समय। इस तरह "य्वुआन तान" का अर्थ है दिन भर । "य्वुआन तान"वर्ष का पहला दिन है। तो आइए लीजिए इस अवसर पर इस गीत का मज़ा। नाम है "सुखमय क्षण"।

गीत का भावार्थ इस प्रकार है

हम पीते हैं मदिरा

इस सुखमय क्षण के लिए

लाल झंडा लहरता है

इस सुन्दर समय में

हम उड़ाते हैं सफेद कबूतर

इस खुशी में

हम नाचते-गाते हैं

लेते हैं सुखमय जीवन का आनंद

यह है "सुखमय क्षण"नामक गीत । त्योहार के समय लोग घर से बाहर जाते हैं, सड़कों पर ड्रैगन नृत्य करते हैं, कलात्मक प्रदर्शनों में भाग लेते हैं या इधर-उधर टहलते हैं। सभी लोगों के चेहरों पर खुशी दिखायी देती है ।

सुनिए एक और गीत, नाम है "कामना है आप स्वस्थ रहें"।

गीत का भावार्थ इस प्रकार है

हैं परिजनों की हज़ारों शुभकामनाएं

दोस्तों की गहरी भावनाएं

शुभकामना है प्रेम भावना

लोगों के बीच की दूरी

कर सकती है कम

है दूसरों के लिए

अपने आप के लिए

है काम के लिए

पढ़ाई के लिए

व्यस्त हैं हम

लेकिन इस व्यस्तता में

करना चाहिए शारीरिक अभ्यास

तुम रहो स्वस्थ और मैं हूं स्वस्थ

जीवन में हो शक्ति का संचार

और कल हो और उज्ज्वल

यह है "कामना है आप स्वस्थ रहें"नामक गीत ।

आगे सुनिए चीनी युवा गायिका थांग छान का गाया गीत । नाम है "हर दिन हो सुखमय"।

गीत कहता है

मीठी संवेदनाएं उड़ती हैं हवा के साथ

स्नेहिल शुभकामनाओं सी

नयी आशा उमड़ती है

जगता है सुन्दर सपना

आएगा समय जब

हर दिन होगा सुखमय

यही है

हमारी दिली उम्मीद

आशा है कि हमारी शुभकामनाएं इस गीत के बोलों के साथ हवा में घुल कर आप तक पहुंच गई होगी । आशा है नया साल आपके लिए सुन्दर व मीठे सपने लाएगा और आपका हर दिन सुखमय होगा ।