तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का प्रदर्शनी विभाग लोकप्रिय है
cri
मित्रो, आज हम आप को चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के प्रदर्शनी विभाग के बारे में जानकारी देना चाहते हैं ।पहले हम आप से पूछना चाहते हैं कि कुछ समय पहले हम ने आप को बताया कि चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 55 वीं वर्षगांठ पर राजधानी पेइचिंग में एक सुन्दर प्रदर्शनी आयोजित की गयी जिसे नाम दिया गया तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की उपलब्धियां। क्या आप को याद है ।हाल ही में हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवी को यह प्रदर्शनी देखने का मौका मिला। प्रदर्शनी हाल में उन की मुलाकात सुश्री पूपचोमा से हुई ।सुश्री पूपचोमा तिब्बती जाति की हैं । वे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के प्रदर्शनी विभाग की प्रभारी हैं और इस प्रदर्शनी की प्रमुख प्रबंधक भी हैं ।सुश्री पूपचोमा के अनुसार उन्हें इस पद पर काम करते हुए अनेक वर्ष हो चुके हैं । सुश्री पूपचोमा के अनुसार वर्ष 1965 में तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की गयी और साथ ही तिब्बत स्वायत प्रदेश के प्रदर्शनी विभाग की स्थापना भी की गयी । उस की स्थापना का लक्ष्य प्रदर्शनी के जरिये दर्शकों को तिब्बत स्वायत प्रदेश के बारे में सिलसिलेवार जानकारी देना है।तब से अब तक प्रदर्शनी विभाग के सदस्यों की कोशिशों से देश के विभिन्न शहरों में अनेक बार प्रदर्शनियां आयोजित की जा चुकी हैं जो बहुत लोकप्रिय रही ।मिसाल के लिये वर्ष 2001 में तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 50वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने पर राजधानी पेइचिग में एक शानदार प्रदर्शनी आयोजित की गयी । हजारों हजार दर्शकों ने प्रदर्शनी में भाग लिया और कहा कि प्रदर्शनी बहुत बढ़िया है । प्रदर्शनी से हमारी आंखें खुल गयीं ।पिछली आधी सदी में विश्व छत पर स्थित तिब्बत का बड़ा विकास हुआ है । वर्ष 2004 में चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 55वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने पर पेइचिग में एक शानदार प्रदर्शनी आयोजित की गयी।प्रदर्शनी में प्रदर्शित 2 सौ से अधिक चित्रों ने दर्शकों का मन मोह लिया ।हर रोज 30 हजार से अधिक दर्शकों ने प्रदर्शनी में भाग लिया । दर्शकों ने एक स्वर में प्रदर्शनी की भूरी भूरी प्रशंसा की ।बातचीत में सुश्री पूपचोमा ने बड़ी खुशी के साथ बताया कि पहली अक्तुबर को चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चीनथो हमारी प्रदर्शनी को देखने केलिये विशेष रूप से पधारे । श्री हू चीनथो ने प्रदर्शनी को देख कर कहा कि तिब्बत स्वायत प्रदेश में भारी परिवर्तन हुआ है । इधर के वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश ने जो शानदार उपलब्धियां प्रप्त की है उस का श्रेय चीन की केन्द्र सरकार के समर्थन चीनी राष्ट्र के परिवार की विभिन्न जातियों की मदद और तिब्बतीबंधुओं की भरपूर कोशिशों को जाता है ।सुश्री पूपचोमा का कहना है कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चीनथो ने जो कहा वह बहुत सही और ठीक है।सुश्री पूपचोमा का कहना है कि 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने पर एक शानदार प्रदर्शनी आयोजित करने की योजना तैयार की जा रही है ।सुश्री पूपचोमा ने बड़ी खुशी के साथ बताया कि वर्ष 2005 में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी सब से सुन्दर और सब से शानदार होगी।अब तैयारियां जोर सोर से चल रही हैं । हमारी कामना है कि वर्ष 2005 में राजधानी पेइचिग में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी सफल हो ।मित्रों हम समय समय पर आप को प्रदर्शनी की तैयारी के बारे में जानकारी देने को तैयार हैं । यहां बता दें कि नवंबर में हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) में तिब्बत स्वायत प्रदेश के प्रदर्शनी विभाग के प्रभारी सुश्री पूपचोमा के अनुरोध पर एक सुन्दर तिब्बती गीत प्रस्तुत कराने की कोशिश की जा रही है ।आप का हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) के सुनने पर हार्दिक स्वागत है ।