• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-04 17:08:34    
श्रोता की कविता और विचार

cri

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के संजय कुमार अमन ने हमें लिख कर कहा कि मैं 2000 से सी .आर .आई का श्रोता हूं , और बराबर कार्यक्रम सुनता आ रहा हूं । लेकिन आज पहली बार मुझे सी .आर .आई का पत्र मिला , आप की एक कमी है कि आप नए श्रोताओं के लिए अपना पता नहीं बताते हैं । आप को अंदाज भी नहीं होगा कि इस बीच मेरे दिल में क्या क्या ख्याल आये , लेकिन सी .आर .आई के इस पत्र ने मेरे दिल का सारा मैल धो दिया है । मैं एक छोटा सा तुकबंदी करने वाला कवि और शायर हूं । अत तक सी .आर .आई पर न जाने कितने गीत व कविता लिख चुका हूं , उन में से एक लिख कर भेज रहा हूं ।

श्री संजय कुमार अमन की कविता यहां प्रस्तुत है , जिस का आप को भी आनंद मिलेगा ।

झूम उठा मन तत्र तुम्हारा पत्र पा कर सी .आर .आई .

वर्षों बाद ही सही तुम्हें पर याद तो मेरी आयी ।

पहले खुश हो लेता था , मैं केवल वाली सुनकर

आज प्रफुल्लित हुआ मेरा मन पढ़ कर स्वर्ण लिखाई ।

सोमवार चीन का भ्रमण और मंगल को सीखी चीनी ,

और आज का तिब्बत की कुछ खुश्बू भीनी भीनी ।

बुध को खेल जगत शिक्षा और स्वास्थ्य कार्यक्रम अच्छे .

सवाल जवाब विज्ञान आदि ने ज्ञान की गति बढ़ाई ।

गुरू को जीवन व समाज , चीनी संवाद सुहारा ,

आप का पत्र मिला कार्यक्रम श्रोताओं को प्यारा ।

शुक्र सांस्कृतिक कार्यक्रम और सप्ताह का गीत सुनाया,

भारत चीन में मैत्री करके चीनी की झलक दिखाई ।

शनि को चीनी बोली गीत पसंद के सुने खुशी से,

रवि को तिब्बत रिपोर्ट , चीनी गीत भी सुने खुशी से ।

इतना खुश हूं अमन कि समझ न आए, क्या क्या लिखूं ,

और अंत में एक बार फिर नमस्ते सी .आर .आई , वर्षों बाद ही सही ।

पथांकोट पंजाब के अनुराग कुमार शर्मा ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल की हिन्दी सेवा के सभी कार्यक्रम बहुत ही लम्बे समय से सुनता आ रहा हूं । सब कार्यक्रम एक से बढ़ कर एक है । हिन्दी सेवा दिल ही लेती है । भाई क्या बता हो गई कि आप की ओर से अभी तक कोई भी पत्र नहीं प्राप्त हुआ है , कृपया शीघ्र ही उत्तर दें । चाइना रेडियो इंटरनेशनल से मुझे विश्व की सारी जानकारी मिलती है । मुझे उम्मीद है कि आप का प्रेम और उत्तर मुझे ज्लदी प्राप्त होगा । मैं भी पत्र आप को लिखूंगा । चाइना रेडियो इंटरनेशनल सफलता क हर सीढी चढ़ता रहे । मेरी ओर से पूरे रेडियो परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य की कामनाएं , भारत चीन प्यार से मिल कर विश्व में आगे बढ़ें । मुझे हिन्दी सेवा बहुत ही अच्छी लगती है ।

भोजपुर बिहार के रवि रंजन ने सी .आर .आई हिन्दी सेवा के नाम लिखे पत्र में कहा कि मेरे क्लब द्वारा आप के सभी कार्यक्रमों को नियमित सुना जाता है और अपने विचार और टिप्पणियों को आप तक पहुंचाते हैं । मुझे बेहद खुशी हो रही है कि अब आप लोग प्रत्येक श्रोता क्लब को reply baid लिफाफा भेज रहे हैं । अब हम सब को बहुत सुविधा हो जाएगी कि हम नियमित क्लब की रिपोर्ट एवं रिसेप्शन रिपोर्ट भेज सकेंगे ।

मुझे आप से प्रार्थना है कि हमें भी नियमित रूप से वही लिफाफा भेजने की कृपा करें । आप के द्वारा भेजे गए उपहार हमें प्राप्त हो चुका है , इस के लिए आप को बहुत बहुत धन्यावाद ।

आप के कार्यक्रमों पर विशेष विचार विमर्श हम क्लब बैठक के दौरान करते हैं । हमें बेहद खुशी है कि चीनी गीत संगीत और चीनी कहानियों को सुन कर हम आप के आभारी हैं कि आप ने चीन को आइने की तरह हमारे सामने पेश किए हैं । हमें आशा है कि आप लोग और अधिक मेहनत करक कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार लाते रहेंगे , क्योंकि कोई भी चीन कितना भी अच्छा क्यों न हो , सुधार की गुंजाइश हमेशा बरकरार रहती है ।

मऊ उत्तर प्रदेश के शिवजी वर्मा ने हमें भेजे पत्र में कहा कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल का कार्यक्रम आज का तिब्बत बहुत ही लोकप्रिय ,रोचक , ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक हैं । हम क्लब सदस्यों को बहुत पसंद है ।

हम लोगों ने 12 तारीख को एक मीटिंग का आयोजन किया था , जिस में बहुत से श्रोतागणों और क्लब सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था , मासूम रेडियो श्रोता क्लब के अध्यक्ष मुहम्मद मुस्लीम और अंजुम रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष जकी तनवीर ने तीस तीस मिनट तक आज के तिब्बत कार्यक्रम पर टिप्पणी की । अतः आप से निवेदन करता हूं कि मेरे इस क्लब को उचित स्थान दे और लिफाफा , श्रोता वाटिका और कार्यक्रम गाइड आदि हमें अवश्य भेजे , हम आप के पत्रों की प्रतीक्षा करेंगे .