• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-12-31 15:13:10    
नव वर्ष की शुभकामना

cri

श्रोता दोस्तो, हम ने आप के लिए एक सुन्दर उपहार तैयार किया है। हमारा यह उपहार वर्ष दो हजार पांच का कैलेंडर है जिस पर विश्वविख्यात पोताला महल का सुन्दर चित्र छपा है। यहां बता दें कि यह सुन्दर कैलेंडर किसी बाजार में नहीं मिलता। हम ने आप के लिए खुद ही कंप्यूटर पर यह उपहार तैयार किया है। हमारी यह कोशिश कितनी सफल रही, यह तो आप ही बता पायेंगे। 

प्रिय श्रोता दोस्तो, हम ने आप के लिए एक सुन्दर उपहार तैयार किया है। हमारा यह उपहार वर्ष दो हजार पांच  का कैलेंडर है जिस पर विश्वविख्यात पोताला महल का सुन्दर चित्र छपा है। पोताला महल विश्व की छत पर स्थित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में स्थित है।

उस का इतिहास एक हजार तीन सौ वर्ष पुराना है। यहां बता दें कि यह सुन्दर कैलेंडर किसी बाजार में नहीं मिलता। हम ने आप के लिए खुद ही कंप्यूटर पर यह उपहार तैयार किया है। हमारी यह कोशिश कितनी सफल रही, यह तो आप ही बता पायेंगे। मित्रो , वर्ष 2005 में हमारी मुलाकात आपसे हमारे नियमित कार्यक्रम( आज का तिब्बत ) में होगी ही, ऐसी हमारी आशा है। हम आप की सेवा में इस वर्ष और सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगे।

आप हमारे कार्यक्रम के जरिए विश्व की छत पर स्थित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास की जानकारी ही नहीं पायेंगे, मधुर तिब्बती गीत भी सुन सकेंगे। वर्ष 2005 हमारे तिब्बती बंधुओं के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष होगा। इस अवसर पर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 40 वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने के लिए तरह-तरह की गतिविधियां होंगी। इनकी तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। हम समय-समय पर आप को इनकी खबर भी देंगे। खबर है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 40 वीं वर्षगांठ पर एक शानदार समारोह पोताला महल के जन चौक में भी आयोजित रहेगा और उस का आंखों देखा हाल भी प्रसारित किया जायेगा।

मित्रो, जनवरी में हम आप के लिए 4 सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। हमारी तिब्बती बहन सुश्री सोनाचोमा आप को तिब्बती भाषा सिखायेंगी और पोताला महल व राजा कैसर की अनेक कहानियां भी सुनायेंगी। आप का हमारे कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) में हमेशा की तरह हार्दिक स्वागत है।