• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-11 11:40:31    
निन्शा हुई जातीय स्वायत्त प्रदेश

cri

हुई जाति चीन की 55 अल्प संख्यक जातियों में से एक है , वह चीन की अल्प संख्यक जातियों में से एक ऐसी प्रमुख जाति है , जिस की जन संख्या अपेक्षाकृत अधिक है और जो देश के विभिन्न स्थानों में बसे हुई है । हुई जाति के लोग मुख्यतः देश के निनशा हुई जातीय स्वायत्त प्रदेश में रहते हैं , इस के शेष लोग देश के कांसू , छिंगहाई , हनान , हपे , शानतुंग व युन्नान प्रांतों और शिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश में बसे हुए हैं । हुई जाति की जन संख्या नब्बे लाख से भी ज्यादा है ।

आधुनिक काल में चीन की हुई जाति के लोग मुख्यतः उत्तर पश्चिम चीन में रहते हैं , वहां वर्ष 1958 में निनशा हुई जातीय स्वायत्त प्रदेश कायम हुआ, जो चीन के पांच अल्पसंख्यक जातीय स्वायत्त प्रदेशों में से एक है । निनशा हुई जातीय स्वायत्त प्रदेश पीली नदी के मध्य भाग में स्थित है , जिस का क्षेत्रफल 66 हजार चार सौ वर्गकिलोमीटर है , उत्तर पश्चिम में निनशा देश के कांसू और श्यानसी प्रांतों से सटा है और उत्तर में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश से लगा हुआ है । निनशा की जन संख्या पचास लाख से अधिक है । राजधानी का नाम है यनछ्वान , वहां 15 लाख से ज्यादा हुई लोग बसे हुए हैं , निनशा चीन के सभी हुई जाति बहुल क्षेत्रों में सब से बड़ा है , निनशा में हुई जाति के अलावा हान , मान , मंगोल , वेवूर , ई , म्याओ और ज्यांग आदि जाति के लोग भी रहते हैं , निनशा हुई जातीय स्वायत्त प्रदेश के तहत दो शहर , दो प्रिफेक्टर , 18 काऊंटियां हैं । निनशा का इतिहास बहुत लम्बा पुराना है , सातवीं शताब्दी में इस क्षेत्र में हुई जाति के पूर्वज रहने लगे । 11 वीं शताब्दी में चीन की शक्तिशाली अल्प संख्यक जाति –तांगश्यांग ने इस क्षेत्र में शिशा राजवंश की स्थापना की , जो चीन के इतिहास में काफी प्रसिद्ध है ।

वर्ष 1929 में वहां निनशा प्रांत कायम हुआ और नए चीन की स्थापना के बाद वर्ष 1958 में निनशा हुई जातीय स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की गई । निनशा हुई जातीय स्वायत्त प्रदेश पीली मिट्टी के पठार पर आबाद है , उत्तर में विस्तृत इंछवान मैदान और हलान पर्वत की तलहटी में जलवायु सुहवना है और भूमि उर्वर है , वहां का मौसम अच्छा है, जलवायु सुहवना होता है , धूप पर्याप्त पड़ती है और वर्षा गर्मियों में होती है और कृषि उत्पादन अच्छा है ।

निनशा में प्राकृतिक संसाधन प्रचूर है , यहां कोलला , लोह , तेल आदि दसियों किस्मों के खनिज पदार्थ मिलते है । नए चीन में निनशा के आर्थिक विकास में भारी प्रगति हुई और कृषि का बड़ा विकास हुआ । गैहूं , धान , बाजरा , आलू , सरसों , शकरगंठ , और तिलहन की अच्छी पैदावार होती है । आड़ू, अंगूर और नाश्पाती बहुत मशहूर है । निनशा हुई स्वायत्त प्रदेश में थल और जल यातायात की अच्छी सुविधा होती है , राजमार्गों का जाल सा बिछा है और रेल और हवाई सेवाएं आसानी से मिलती है ।राजधानी यनछवान के इर्दगिर्द सड़कों का जाल बिछा हुआ है , हवाई जहाज वहां से सीधे सीआन , ल्यानचो और पेइचिंग तक जाता है , पोथो और ल्यानचो रेल मार्ग प्रदेश से आर पार गुजरता है ।

निनशा हुई जातीय स्वायत्त प्रदेश में मशहूर एतिहासिक अवशेष और प्राकृतिक सौंदर्य भी प्रचूर मात्रा में पाये जाते हैं , जिन में पीली नदी पर छिंगलुंग घाटी , इंछवान शहर का ढोल मीनार , शिशा राजा मकबरा , श्योनिशान गुफा , थांगशिन मस्जिद और ल्योफान पर्वत आदि मशहूर हैं ।

हुई जाति के लोक गीत चीन में काफी लोकप्रिय रहा है । हुई जाति का लोक गीत आम तौर पर पुरूष महिला दोनों की आवाज में साथ साथ गाया जाता है , जिस की धुन सुरीली है और जोश उल्लास से भरी हुई है । इन में हुई युवाओं के प्रेम का अधिक वर्णन किया गया । अलग अलग स्थान का ऐसा लोक गीत अलग अलग शैली में भी पाया जाता है ।