• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 25th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-12-28 09:07:40    
सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण पर प्रतिक्रियाएं

cri

बहराइच उत्तर प्रदेश के शब्बन खान गुल ने हमें पत्र लिख कर कहा कि हम सी .आर .आई की हिन्दी सेवा के प्रसारण को रात साढ़े छै से साढ़े सात बजे और रात साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे पर नियमित रूप से सुनते हैं । कभी कभी ही सी .आर .आई की हिन्दी सेवा के प्रसारण नहीं सुन सकते हैं , कारण हमारा रेडियो सेट पुराना है तथा बीच बीच खराब हो जाता है । फिर भी हम पूरी कोशिश कर सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण को नियमित रूप से सुनते हैं । आप के सभी कार्यक्रम बहुत रोचक और जानकारी से भरपूर होते हैं । समाचार तो बहुत प्रमाणितक व विश्वसनीय होते हैं । आप के साथ होने पर ऐसा लगता है कि हम चीन समेत पूरे विश्व का भ्रमण कर रहे हों । आप की हिन्दी सेवा के कारण ही भारत चीन की मैत्री मजबूत हो रही है तथा एक दूसरे देश को निकट से जानने समझने का अवसर भी मिल रहा है ।

आप के सभी कार्यक्रम उच्च दर्जे के होते हैं । हम आप को बधाई देते हैं तथा आशा करते हैम कि आप हिन्दी सेवा के प्रसारण निरंतर नई नई जानकारी देते रहेगा ।

वलीदपुर मऊ उत्तर प्रदेश के एस .ए. फारूकी ने हमें लिखे पत्र में कहा कि सब से पहले मैं चीनी जनता और चीनी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं कि चीन ने एथेंस में आयोजित 28 वें ओलिंपिक मुकाबलों में कड़ी मेहनत के बल पर पदक के लिहाज से विश्व में दूसरा स्थान प्राप्त किया है , वास्तव में यह चीनी लोगों के लिए गौरवपूर्ण काम है । साथ ही एशिया में पहला स्थान प्राप्त किया है । हम भारतवासी भी चीन के पड़ोसी होने के नाते इस प्रदर्शन से खुश हैं ।

आजकल क्लब के सदस्य सभी कार्यक्रमों को दिलचस्पी से सुन रहे हैं । चीन लोक गणराज्य की 55 वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम सुना कि किस तरह चीन सरकार ने अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता पर विकास के रास्ते पर चलते हुए चीन को विश्व की चार अग्रणी देशों में शामिल करा दिया है ।

आरा भोजपुर बिहार के मुनमुन प्रसाद ने हमें भेजे पत्र में कहा कि आप के द्वारा भेजा गया टीसर्ट आज सात सितम्बर को प्राप्त हुआ , पाकर बहुत खुशी हुई हमारे सारे परिवार को , क्यों कि यह उपहार आप के द्वारा बहुत अरसों यानी 1998 के बाद मुझे मिला है । जबकि मैं आप की हर पहेली प्रतियोगिता में भाग लेता रहा हूं । मैं मानता हूं कि इधर के कुछ महीनों में मैं कुछ कम पत्र भेज पा रहा हूं, क्योंकि काम ज्यादा बढ़ गया है , आशा है कि आप सभी मुझे अवश्य माफ करेंगे और साथ में इस के लिए भी आप के भेजे गए प्रतियोगिता फार्म पर पत्र भेज रहा हूं । सी .आर .आई के सभी कार्यक्रम बहुत ही अच्छे एवं ज्ञानवर्धक होते हैं , इस के कार्यक्रमों के द्वारा हमें मनोरंजन के साथ साथ ज्ञानोपार्जन एवं उपहार भी प्राप्त होता है । इसकेलिए जितनी भी तारीफ किया जाए , उतना ही कम है । सी .आर .आई के कार्यक्रम गागर में सागर के समान है ।

मुजफ्फरपुर बिहार के दीपक कुमार दास ने हमें पत्र लिख कर कहा कि चीन का सांस्कृतिक जीवन कार्यक्रम के द्वारा चीन के विकास पर भरपूर जानकारी प्राप्त होती है । चीन की संस्कृति भारत से मिलती जुलती है , परन्तु भाषा कठिन है , चीनी बोलना सीखे कार्यक्रम के द्वारा हम भारतीय श्रोता थोड़ी चीनी भाषा सीख सकते हैं । आजकल हम श्रोता चीनी भाषा आपस में बोलते हैं , किसी को अभिवादन कर प्रणाम करते वक्त नि हो कहते हैं ।

आगामी पेइचिंग ओलिंपिक विश्व के लिए भाईचारे प्रेम , एवं विश्वबंधुत्व को बढ़ावा देगा , यह विचार सारे विश्व की जनता में विदमान है । पेइचिंग ओलिंपिक का एक विशेष महत्व है कि यह एशिया में हो रहा है । इस सुअवसर पर आपोलो रेडियो लिस्नर्स क्लब एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है । इस में दस प्रश्न पूछे जाएंगे , जो ओलिंपिक से संबंधित होगा । आप से विनम्र निवेदन है कि सी .आर .आई की ओर से इस अवसर पर एक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा , जो श्रोता प्रथम विजेता होगा , उसे पेइचिंग ओलिंपिक में देखने के लिए पेइचिंग की यात्रा कर सकें । मैं सी .आर .आई के निर्देशक मंडल से इस की भरपूर आवेदन करता हूं कि मेरे सुझाव पर विशेष ध्यान देंगे

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040