चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 28 तारीख को कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में भूंकप से उत्पन्न भीषण समुद्री तूफानी लहर आने के बाद चीन सरकार इन क्षेत्रों में हांगकांग, मकाओ व थाएवान लोगों समेत चीनी नागरिकों की सुरक्षा की चिन्ता रखती है, चीन सरकार ने इन देशों स्थित चीनी दूतावासों को चीनी नागरिकों के हताहत होने की स्थिति का पता लगाने व उन्हें जरूरी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है ।
उन्होंने बताया कि अब तक एक थाएवानी यात्री के मरने के अलावा, अन्य सात चीनी नागरिकों के घायल होने की खबर मिली है। इस के अतिरिक्त चीन सरकार ने भारत, इन्डोनीशीया,थाएलैंड, श्रीलंका और मालदीव पांच विपत्तिग्रस्त देशों को कुल 2 करोड़ 16 लाख 30 हजार य्वेन रकम की आपात राहत सामग्रियां व नकदी धन देने का निर्णय लिया है।
|