चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 28 तारीख को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में उक्रेन में पुनः आयोजित राष्ट्रपति चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन और उक्रेन हमेशा से मैत्रीपूर्ण देश रहे हैं, चीन उस की जनता के विकल्प का सम्मान करता है।
उक्रेन की केन्द्रीय चुनाव कमेटी ने 27 तारीख को चुनाव का परिणाम घोषित किया। इससे पता चला कि उक्रेन की विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार युछेनखो के उक्रेन के चौथे राष्ट्रपति बनने की उम्मीद है। राष्ट्रपति पद के दूसरे उम्मीदवार और देश के वक्तमान प्रधानमंत्री यानुकोविछ ने यों चुनाव में पराजय स्वीकार करने से इन्कार कर दिया है।
|