चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 27 तारीख को थाईवान के पूर्व नेता ली तंग ह्वेई के जापान की यात्रा पर जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जापान सरकार ने चीन के गंभीर व दृढ़ विरोध को नजरअंदाज करके ली तंग ह्वेई को जापान की यात्रा करने की अनुमति देने का निर्णय लिया, जिस पर चीन जबरदस्त असंतोष प्रकट करता है। चीनी विदेश मंत्रालय ने इस पर अपना कड़ा प्रतिरोध जापान सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि ली तंग ह्वेई थाईवान द्वीप में थाईवानी स्वाधीनता की शक्ति के प्रमुख प्रतिनिधि हैं। जापान सरकार द्वारा ली तंग ह्वेई को जापान की यात्रा करने की अनुमति देने की कार्यवाई थाईवानी स्वाधीनता की शक्ति को समर्थन देना ही है। इससे थाईवानी स्वाधीनता की शक्ति को गलत संकेत मिला है और चीन-जापान संबंधों के राजनीतिक आधार को क्षति पहुंची है।
श्री ल्यू ने कहा कि चीन जापान से चीन-जापान संबंधों को महत्व देकर इस कार्रवाई का बुरा प्रभाव मिटाने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग करता है।
|