• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-12-28 15:03:25    
दे ग की तिब्बती चिकित्सा व औषधि

cri

तिब्बती जाति चीन की उन जातियों में से एक है जिन का इतिहास लम्बा और भविष्य उज्ज्वल है। तिब्बती चिकित्सा व औषधि चीनी चिकित्सा व औषधि भंडार का एक चमकता रत्न है। लगभग दो हजार वर्षों के विकास के बाद, तिब्बती चिकित्सा व औषधि की एक संपूर्ण व्यवस्था बनी। लोगों के जीवन स्तर के निरंतर उन्नत होते जाने के साथ दक्षिणी तिब्बती चिकित्सा व औषधि के लिए जाने जाने वाले चीन के सी छ्वान प्रांत के गेन जी प्रिफेक्चर की तिब्बती चिकित्सा चीन के विभिन्न तिब्बती बहुल क्षेत्रों में बहुत प्रचलित हुई। दक्षिणी तिब्बती चिकित्सा व औषधि की जन्मभूमि माने जाने वाले दे ग की तिबब्ती चिकित्सा व औषधि सब से प्रसिद्ध है।

आज दे ग तिब्बती चिकित्सा अस्पताल समग्र तकनीक पर निर्भर रहकर दवाओं का उत्पादन कर रहा है। इस अस्पताल द्वारा निर्मित दवा छनदाओबेईसेवेई अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश कर चुकी है और विश्व के दसियों देशों में इस की बिक्री हो रही है। पठार का जिनशंग माने जाने वाला हुंगचिनथ्येन भी इस अस्पताल की प्रमुख तिब्बती औषधि है, जिसका उपभोक्ताओं ने स्वागत किया है। चीन के भीतरी इलाके से दे ग आने वाले पर्यटक हुंगचिनथ्येन जरूर खरीदते हैं।

गेन जी तिब्बती प्रिफेक्चर में अनोखे पठार की पारिस्थितिकी और विशेष जीव वातावरण है। अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार, प्रिफेक्चर की दाओ फू, लू दिंग और दे ग आदि 13 काउंटियों ने प्राकृतिक औषधियों की प्रयोगशालाओं और कृत्रिम गेसट्रोदिस और अवेटो केंद्र की स्थापना की है। दे ग काउंटी की औसत ऊंचाई 3000 मीटर से ज्यादा है, जहां प्रचुर प्राकृतिक औषधियां हैं। इधर के वर्षों में स्थानीय सरकार ने कई निर्णय या नियम जारी कर कुछ क्षेत्रों में पहाड़ों के विकास पर पाबंदी लगा दी है और कारगर रूप से प्राकृतिक औषधियों की रक्षा की है। अस्पताल के प्रधान श्री च्यो के अनुसार, दे ग तिब्बती चिकित्सा अस्पताल द्वारा निर्मित अधिकांश औषधियां दे ग के पहाड़ों से आती हैं, जबकि अन्य कुछ पड़ोसी देशों नेपाल और भारत से आयातित हैं। दे ग की तिब्बती औषधियां देश-विदेश में बिक रही हैं। अस्पताल के प्रधान श्री च्यो ने बताया, इधर के वर्षों में तिब्बती औषधियों का साल दर साल विकास हो रहा है। वर्ष 2003 में हमारे अस्पताल की बिक्री की रकम लगभग 20 लाख य्वान रही। हमारी तिब्बती औषधि मुख्यतः चीन के भीतरी इलाकों में छंग तु, च्यांग सू और च च्यांग आदि जाती है। हम उपभोक्ताओं की मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं और रोज हमें तिब्बती औषधि के नये आर्डर मिलते है। उपभोक्ताओं की मांग पर हम चीन के छन तु , क्वांग तुंग और हेई लुंग च्यांग में तीन उपचार केंद्रों की स्थापना भी कर चुके हैं।

दे ग की तिब्बती औषधि दे ग के आर्थिक विकास का प्रमुख मार्का होने के नाते, दिन ब दिन स्थानीय सरकार से महत्व पा रही है। इस वर्ष दे ग काउंटी की सरकार ने अपने यहां परम्परागत तिब्बती औषधि का विकास का कार्यक्रम शुरू किया, जिसके तहत काउंटी, जिला व गांव तीनों स्तरों पर तिब्बती चिकत्सा सेवा का जाल मजबूत कर परिपूर्ण बनाया जाएगा, विशेष तिब्बती औषधियों का विकास किया जाएगा, और औषधि उत्पादन केंद्रों की स्थापना की जाएगी तथा पुरानी महत्वपूर्ण चिकित्सा पुस्तकों का प्रकाशन किया जाएगा। दे ग की तिब्बती चिकित्सा व औषधि ने नये रूप में 21वीं शताब्दी में प्रवेश किया है। हमें विश्वास है कि दे ग की मेहनती जनता जरूर तिब्बती औषधि का विकास करेगी और तिब्बती औषधि का अनोखा रंगीन फूल और खिलेगा।