|
 हमारी तिब्बती बहन सुश्री सोलानचौमा पेइचिग के चीनी राष्ट्र उद्यान में काम करती हैं और इस के तिब्बती दृश्य क्षेत्र की प्रभारी के पद पर काम करते हुए उन्हें अनेक वर्ष हो चुके हैं।उन के अनुसार देश-विदेश के पर्यटकों को चीनी राष्ट्र परिवार की विभिन्न जातियों की जानकारी देने के लिए कुछ वर्ष पहले पेइचिग में एक सुन्दर उद्यान कायम हुआ और नाम रखा गया चीनी राष्ट्र उद्यान ।
मित्रो, क्या आप ने कभी पेइचिग में स्थित चीनी राष्ट्र उद्यान देखा है।चीनी राष्ट्र उद्यान बहुत सुन्दर होता है और बहुत लोकप्रिय भी है। आज हमारी तिब्बती बहन सुश्री सोलानचौमा आप को चीनी राष्ट्र उद्यान के बारे में बता रही हैं। यहां बता दें कि सुश्री सोलानचौमा पेइचिग के चीनी राष्ट्र उद्यान में काम करती हैं और इस के तिब्बती दृश्य क्षेत्र की प्रभारी के पद पर काम करते हुए उन्हें अनेक वर्ष हो चुके हैं। यहां सुश्री सोलानचौमा आप को पेइचिंग के चीनी राष्ट्र उद्यान के बारे में बताना चाहती हैं।सुश्री सोलानचौमा काकहना है कि देश-विदेश के पर्यटकों को चीनी राष्ट्र परिवार की विभिन्न जातियों की जानकारी देने के लिए कुछ वर्ष पहले पेइचिग में यह सुन्दर उद्यान कायम हुआ और उस का नाम रखा गया चीनी राष्ट्र उद्यान । मित्रो, जैसा कि आप जानते हैं, चीनी राष्ट्र के परिवार में 56 जातियां शामिल हैं। वे चीनी परिवार में भाई-बहनों की तरह रहती हैं। पर्यटकों को इस पार्क के जरिये चीनी राष्ट्र परिवार की 56 जातियों के रहन- सहन, रिवाज़ ,वेशभूषा और खाने-पीने की आदतों की जानकारी प्राप्त होती है। मिसाल के लिए तिब्बत की राजधानी ल्हासा का सुन्दर चुकरखान मठ इस पार्क में दिखता है। पार्क में तिब्बती जाति के इस पवित्र मठ को देख कर मालूम होता है जैसे आप विश्व की छत पर स्थित तिब्बत के इस सुन्दर मठ की तीर्थ यात्रा पर हों। हमारी तिब्बती बहन सुश्री सोलानचौमा तिब्बती जाति की हैं और उन्हें पेइचिग के इस सुन्दर पार्क में काम करते हुए 8 वर्ष हो चुके हैं। पेइचिंग के चीनी राष्ट्र पार्क के तिब्बती दृश्य दल की प्रभारी सुश्री सोलानचौमा अकसर पर्यटकों को तिब्बत के बारे में जानकारी देती हैं। सुश्री सोलानचौमा के अनुसार उन के नेतृत्व वाले दल के सभी सदस्य तिब्बती हैं। वे आम तौर पर तिब्बती किसानों व चरवाहों के बेटे -बेटियां हैं । उन्होंने न जाने कितने पर्यटकों को तिब्बती गीतों व नृत्यों का आनंद कराने और तिब्बती खाना चखाने का मौका दिया है ।आंकड़े बताते हैं कि इधर देश-विदेश के करोड़ों पर्यटकों ने इस सुन्दर पार्क में तिब्बती कलाकारों के कार्यक्रमों का आनंद उठाया है और चीनी राष्ट्र परिवार की विभिन्न जातियों की जानकारी भी प्राप्त की है। सुश्री सोलानचौमा हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) के जरिये आप सभी मित्रों से यही कहना चाहती हैं कि आप भी विश्व की छत पर स्थित तिब्बत से प्यार करें । हमारी संवाददाता के अनुरोध पर सुश्री सोलानचौमा ने वर्ष 2005 के आगमन की खुशी में आप के लिए तिब्बती गीत भी गाया। हम ने अपने नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) में आप को सुश्री सोलानचौमा से मिलवाने का कार्यक्रम भी तैयार किया है और उसे निकट भविष्य में प्रस्तुत करने की योजना भी है हमारी। आप का हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) में हार्दिक स्वागत है।
|