चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 21 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा द्वारा देश विभाजन विरोधी कानून की कानून निर्माण प्रक्रिया को शुरु करने का मकसद थाईवानी स्वावधीनता समर्थक शक्तियों की अलगाव कार्यवाइयों पर रोक लगाना है और वह थाईवान जलडमरुमध्य और एशिया प्रशांत क्षेत्र की शांति, स्थिरता व समृद्धि की रक्षा के लिए लाभदायक है।
ध्यान रहे, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी की अध्यक्षीय बैठक ने 17 तारख को इस कानून की निर्माण प्रक्रिया को शुरु करने का निर्णय लिया।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने संवाददाताओं के प्रश्नोत्तर में कहा कि चीन सरकार शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण और एक देश दो व्यवस्थाएं के उसूल पर कायम रहेगी और सब से बड़ी सदिच्छा और प्रयास से थाईवान समस्या का शांतिपूर्ण समाधान करना चाहती है। लेकिन, चीन थाईवानी स्वावधीनता को कतई स्वीकार नहीं कर सकता। चीन किसी भी शक्ति को किसी भी बहाने और किसी भी तरीके से थाईवान को चीन से अलग करने की अनुमति नहीं देगा।
|