• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 26th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-12-21 17:35:21    
  श्रोतताओं से ओलिंपिक में चीन की सफलता की प्रशंसा

cri

मुजफ्फरपुर बिहार के जसीम अहमद ने सी .आर .आई के नाम भेजे पत्र में यो लिखा कि आप लोगों को मालूम होगा कि 16 जुलाई में हमारे यहां बाढ़ आई , पुरा ढोली सकरा जलमग्न हो गया , हम पानी से घिरे रहे । बाढ़ के दौरान कार्यक्रम नहीं सुन पाया , अब फिर से नियमित कार्यक्रम सुन रहे हैं । चार अगस्त का खेल जगत कार्यक्रम सुना , अन्य खेलों के अलावा महिला होकी टीम की चर्चा की गई । ओलिंपिक में दस महिला होकी टीम ने भाग लिया , जिन में एक चीनी महिला होकी टीम है । सवाल जवाब कार्यक्रम में चीनी अल्पसंख्यक जाति के बारे में बताया गया । विज्ञान , शिक्षा व स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत ऊर्जा की बचत पर बड़ी अच्छी जानकारी दी गई , ऊर्जा की बचत बहुत जरूरी है , कम से कम बिजली की खपत की जाना चाहिए , बहुत से लोग बिजली जला कर रात में सोते हैं , उन्हें बल्ब ओफ करके सोना चाहिए । रेलवे फाटक एवं लाल बत्ती पर गाड़ी बन्द कर दें , इस तरह ऊर्जा की बचत की जा सकती है । चीन और भारत में ऊर्जा की खपत ज्यादा है और पैदावार कम है , इसलिए हर इंसान को चाहिए कि ऊर्जा की बचत कैसे हो , इस पर गौर करना चाहिए ।

भोजपुर बिहार के आशुतोष भारती ने हमें लिख कर कहा कि मैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल का नया श्रोता हूं , मुझे आप के सभी कार्यक्रम अच्छा लगता है । खास तौर से आप का पत्र मिला , आप की पसंद , आज का तिब्बत और सवाल जवाब ।

प्रोग्राम सुनते वक्त मुझे मालूम हुआ कि चाइना रेडियो से चीन की पचपनवीं वर्षगांठ पर आप एक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं , मुझे बहुत खुशी हुई । मैं भी आप की इस प्रतियोगिता में तहेदिल से भाग लेना चाहता हूं , कृपया मेरे पास प्रश्नावली भेजने का कष्ट करें ।

आशुतोष भारती भाई , हम आप का एक नए श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं और आप के इस पत्र का जवाब भी भेजा है , आशा है कि आप को मिला होगा । हमें विश्वास है कि सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण तथा आगे के पत्र व्यवहार से हमारी यह नई दोस्ती बढ़ती जाएगी ।

आजमगढ उत्तर प्रदेश के हसीन दिलशाद ने हमें लिख कर कहा कि पिछले दिनों सुने कार्यक्रमों में आज का तिब्बत बहुत पसंद आया । इस के दो मुख्य कारण थे , एक तो हमें तिब्बती पर्यटन में बढोतरी पर रिपोर्ट सुन कर बहुत अच्छा लगा तथा छिंग हाई --तिब्बत रेलवे लाइन के बारे में जान कर अच्छा लगा कि चीन सरकार तिब्बत के विकास के लिए जी जान एक लगा रही है , दूसरा कारण था कि तिब्बत चित्र कला पर रिपोर्ट शायद यह पहला मौका था कि आप ने थांगखा चित्र कला पर इतनी अच्छी जानकारी दी । कृपया तिब्बती चित्र कला पर और विस्तृत जानकारी दें और तिब्बती संगीत के बारे में ज्यादा बताएं ।

चंदोली उत्तर प्रदेश के सुमन कुमारी ने सी .आर .आई की हिन्दी सेवा के नाम लिखे पत्र में कहा कि मैं सी .आर .आई रेडियो लिस्नर्स क्लब की एक सदस्य हूं और सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम की नियमित श्रोता हूं । सी .आर .आई लिस्नर्स क्लब के सभी सदस्य समय समय पर आप को पत्र लिखते रहते हैं , किन्तु मैं आप लोगों को पहली बार पत्र लिख रही हूं , साथ ही मैं आशा करती हूं कि आप लोग मेरे पत्र को कार्यक्रम में अवश्य शामिल करेंगें ।

सी .आर .आई लिस्नर्स क्लब अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वाहन भली भांति कर रहा है , क्लब का संचालन सुचारू पूर्वक चल रहा है , क्लब सदस्यों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है । वर्तमान में क्लब के कुल तीस सदस्य हैं । सी .आर .आई लिस्नर्स क्लब के सदस्यों का मुखय कार्य सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारणों को सुनना तथा अपने मित्रों व परिजनों के बीच सी .आर .आई के कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करना है ।

सुमन कुमारी जी , हम आप के सी .आर .आई लिस्नर्स क्लब के सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हैं और आप लोगों को धन्यावाद भी देते हैं कि आप लोगों ने खुद सी .आर.आई के हिन्दी प्रसारण सुनने के अलावा लोगों में सी .आर .आई का प्रचार प्रसार भी करते हैं । हमें पक्का विश्वास है कि आप लोगों की यह कोशिश जरूर कामयाब होगी और चीन के बारे में जानकारी भी लगातार बढ़ती जाएगी और आप के क्लब के साथ हमारी दोस्ती भी आगे बढ़ेगी । सुझाव देने के लिए भी हम आप लोगों के आभारी हैं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040