• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-12-17 19:29:57    
शानतुंग विश्वविद्यालय की जानकारी

cri

पूर्वी चीन का शानतूंग प्रांत प्राचीन काल से ही अपनी शानदार संस्कृति से मशहूर रहा है । चीन के महान दर्शनकार कम्फ्यूश्स का जन्मस्थल भी इसी प्रांत में है । नीचे आप पढ़ पाते हैं कि शानतुंग प्रांत के शानतुंग विश्वविद्यालय की जानकारियां।

सौ साल पहले चीन पिछड़ेपन और पश्चिम के साम्राज्यवादी देशों के उत्पीड़न का शिकार था । देश का उद्धार करने के विचार से कुछ चीनियों ने आधुनिक शिक्षा के विकास पर ध्यान देना शुरू किया । वर्ष 1901 में शानतुंग प्रांत के गावनर जनरल यवान शी कैइ ने प्रांत की राजधानी चिनान शहर में उस शानतुंग शिक्षालय की स्थापना की , जो तत्कालीन चीन के कुछेक आधुनिक स्कूलों में से एक था । वर्ष 1926 में आधुनिक रूप वाले शानतुंग विश्वविद्यालय की औपचारिक स्थापना की गयी ।

शानतुंग विश्वविद्यालय अपनी स्थापना से ही स्वतंत्रता तथा भिन्न भिन्न उदार विचारों से परिचित रहा । चीन के मशहूर साहित्यकार लाओ-श्ऐ एवं शेन चूंगवेन, विशेषज्ञ वांग गैन च्यांग आदि सब इस विश्वविद्यालय के स्नातक रहे । वर्ष 1949 में नये चीन की स्थापना के बाद शानतुंग विश्वविद्यालय ने भी लम्बी छलांग लगायी । अब यह विश्वविद्यालय चीन के चोटी के विश्वविद्यालयों में एक बन गया है । इस के छात्रों ने बड़े गर्म जोशी से अपने विश्वविद्यालय के प्रति अपना स्नेह प्रकट करते हैं , वे कहते हैं , शानतुंग विश्वविद्यालय हर दिल को आक्रष्ट करने वाला है । यहां पढ़ने का मौका पाकर मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं । शानतुंग विश्वविद्यालय मेरा परिवार है , और मैं इस पर गौरवांवित हूं । मुझे मेरी शक्ति व विचारधारा इसी विश्वविद्यालय ने दी है , मैं यहां बिताये सुखमय दिन कभी नहीं भूलूंगा ।

साहित्य और इतिहास विभाग हमेशा से शानतुंग विश्वविद्यालय के सब से प्रगतिशील विभाग रहे हैं । साहित्य और इतिहास के क्षेत्र में इस विश्वविद्यालय ने बहुत प्रतिभाओं को जन्म दिया है । शानतुंग विश्वविद्यालय का एक अपना पत्र भी है - साहित्य, इतिहास तथा भूगोल , जो देश के सांस्कृतिक अनुसंधान का नेतृत्व दे रहा है । चीन के सवर्गीय नेता अध्यक्ष मौ त्सये तुंग इस पत्र के हरेक अंक को शुरू से आखिर तक पढ़ते थे , और यही नहीं , वे खुद इस के लिये लेख लिखते थे ।

1970 से शानतुंग विश्वविद्यालय ने संस्कृति के अतिरिक्त विज्ञान विषयों को भी महत्व देना शुरू किया । अपनी वैज्ञानिक उपाधियों के स्तर को उन्नत करने के लिये शानतुंग विश्वविद्यालय ने विदेशों से 200 से अधिक जाने माने फ्रोफेसरों को अपने यहां नियुक्त किया । जिन्हों ने विश्वविद्यालय के लिये बड़ी संख्या में श्रेष्ठ विज्ञान अध्यापक तैयार किये । वर्ष 1991 से , शानतुंग विश्वविद्यालय के अध्यापकों व अनुसंधानक्रत्ताओं द्वारा अंतर्राष्टीय शोध पत्रों पर प्रकाशित निबंधों की संख्या चीन के एक हजार से अधिक कालेजों में अग्रिम पंक्ति पर रही है । भूगोल तथा मैक्रो बायलोजी आदि के अनुसंधान में इस विश्वविद्यालय का नाम भी सुप्रसिद्ध है । इस समय विश्वविद्यालय चीन के सभी कालेजों की नामसूची में 14वें स्थान पर है ।

शानतुंग विश्वविद्यालय के स्नातक , चीनी हाइसिन उद्योग समुह के जनरल मेनेजर ने संवाददाता से बातचीत के दौरान अपने मातृ कालेज की चर्चा में कहा , हमारे विश्वविद्यालय के अध्यापक असीम श्रेष्ठ हैं । वे छात्रों को केवल जानकारी नहीं , बल्कि नैतिक विचारधारा से भी लैस करते हैं । मेरी जिंदगी पर सब से गहरी छाप छोड़ने वाला समय इस विश्वविद्यालय में पढ़ाई के चार साल ही थे ।

वर्ष 2000 में जब शानतुंग विश्वविद्यालय की स्थापना की सौवीं वर्षगांठ होने वाली थी , तब इस में शानतुंग चिकित्सा कालेज तथा शानतुंग उद्योग विश्वविद्यालय की शामिली की गयी । इस से शानतुंग विश्वविद्यालय संस्कृति और विज्ञान के अलावा चिकित्सा व उद्योग के क्षेत्र में भी बहुत शक्तिशाली हो गया है । अब शानतुंग विश्वविद्यालय 3000 अध्यापकों तथा 30 हजार छात्रों वाला सूपर विश्वविद्यालय बन गया है ।

शानतुंग विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति प्रोफेसर ने हमारे संवाददाता से कहा , हम समाज की जरूरत को पूरा करने के विचार से विश्वविद्यालय का प्रबंध करते हैं । इस उद्देश्य से हम विश्वविद्यालय की प्रतियोगिता क्षमता को उन्नत करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं । अध्यापन में हमारा उद्देश्य , छात्रों की वास्तविक क्षमता को उन्नत करना और उन के चतुर्मुखी विकास को साकार करना ही है ।

इधर शानतुंग विश्वविद्यालय श्रमिक संसाधन के प्रयोग का सुधार कर रहा है । इस रुपांतरण से शानतुंग विश्वविद्यालय के विकास को बढ़ावा मिलेगा । वर्ष 2000 में शानतुंग विश्वविद्यालय में कुल डाक्टर उपाधि के अध्ययन के लिये 40 केंद्र स्थापित किये गये , जो चीन के सभी उच्च शिक्षालयों में सब से ऊपर है । गत वर्ष शानतुंग विश्वविद्यालय ने अपना हाई तकनीकी उद्यान तथा सोफ्टवेयर कालेज की भी स्थापना की , इस तरह विश्वविद्यालय ने अपने उच्च स्तरीय प्रतिभाओं के प्रशिक्षण में और बेहतरीन स्थान प्राप्त किया है ।