
मित्रो,इधर के वर्ष चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश का विकास हुआ है और स्थानीय लोगों के जीवन में सुधार आया है । हाल ही में हमें तिब्बत स्वायत प्रदेश से एक के बाद एक अनेक खबरियां मिलीं।सुन कर हमें बड़ी खुशी हुई कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का प्रथम समृद्ध गांव सामने आया है ।
चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा से मिली खबर के अनुसार, चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की गुंगबूच्यांगदा काउंटी के बाहो कस्बे के लांगसे गांव की प्रति व्यक्ति औसत आमदनी इस वर्ष 15732 य्वान जा पहुंची है और वह तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का ऐसा प्रथम गांव बन गया है जिस के किसानों की औसत आमदनी दस हजार य्वान से ज्यादा हो गई है।गुंगबूच्यांगदा काउंटी के प्रधान श्री गसांग ने बताया कि लांगसे गांव इसलिए गरीब से समृद्ध बन सका ,क्योंकि यहां बुनियादी संरचनाओं का सुधार किया गया, विविध व्यवसायों का विकास हुआ और अधिक से अधिक किसानों ने बाहर जाकर काम करना शुरू किया। श्री गसांग के अनुसार, आज पूरे गांव के 21 परिवारों के पास अपने दो मंजिले मकान हैं और 13 परिवारों ने गाड़ी खरीदकर परिवहन व्यवसाय शुरू किया है।

हमें खबरी मिली कि तिब्बती किसानों व चरवाहों के करों में 51 प्रतिशत की कमी ।इस से जाहिर हुआ है कि चीन की केन्द्र सरकार ने तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास के लिये विशेष नीति तैयार की है । चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा से मिली खबर के अनुसार, चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में कर वसूली में सुधार किये जाने से प्रत्येक तिब्बती किसान व चरवाहे से लिये जाने वाले कर में लगभग 51 प्रतिशत की कमी आयी है। आंकड़े बताते हैं कि कर वसूली में सुधार से पहले, प्रत्येक तिब्बती किसान व चरवाहे को हर वर्ष औसतः कोई 107.3 य्वान का कर देना पड़ता था। सुधार के बाद इस कर में 51 प्रतिशत की कटौती हुई है और यह केवल 56.01 य्वान रह गया है।
यहां बता दें कि विश्व की छत पर स्थित तिब्बत स्वायत प्रदेश में 360 किस्मों के तिब्बती औषधि का उत्पादन कर सकता है ।चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा से मिली खबर के अनुसार, चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश में तिब्बती औषधि कारोबार अब 360 किस्मों के तिब्बती औषधियों का उत्पादन कर सकते हैं। कुछ श्रेष्ठ तिब्बती औषधि अब अमरीका, जापान और कोरिया गणराज्य जैसे 20 से ज्यादा देशों व क्षेत्रों के बाजार में प्रवेश कर चुकी हैं। 2000 से ज्यादा वर्षों का इतिहास होने वाला तिब्बती औषधि चीनी परम्परागत चिकित्सा खजाने का एक महत्वपूर्ण भाग है। तिब्बती औषधि साधन का व्यापक व प्रचुर भंडार होता है। चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश की सरकार ने यह निश्चय किया कि वह तिब्बत को विश्व का सब से बड़ा तिब्बती औषधि का वैज्ञानिक अनुसंधान, उत्पादन व निर्यात केंद्र बनाएगी। तिब्बती चिकित्सा व तिब्बती औषधि चीन के पश्चिमी भाग के जोरदार विकास में पूंजी निवेश का एक आकर्षक भाग बन रही है।
|