चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 16 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ऊर्जा क्षेत्र में संबंधित देशों के साथ सहयोग करने को तैयार है।
संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में श्री ल्यू ने कहा कि ऊर्जा सहयोग चीन और अन्य देशों के साथ आवाजाही का प्रमुख क्षेत्र है। चीन अन्य देशों के साथ तेल समेत ऊर्जा सहयोग पर सक्रिय रुख अपनाये हुए है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा उत्पादक व उपभोक्ता होने के नाते, चीन के लिए संबंधित देशों के साथ ऊर्जा सहयोग करना आपसी लाभ वाली बात है।
|