चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 16 तारीख को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन श्री बरादाई के अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था के महानिदेशक पद पर बने रहने का समर्थन करता है।
श्री ल्यू ने कहा कि श्री बारादाई ने अपना पद संभालने के बाद अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था का नेतृत्व कर बहुत से उल्लेखनीय कार्य किए और अन्तरराष्ट्रीय अप्रसार के क्षेत्र में संस्था की भूमिका व प्रतिष्ठा कायम रखी तथा नाभिकीय ऊर्जा के शान्तिपूर्ण प्रयोग के विकास को प्रेरणा दी। इसके लिए संस्था को अन्तरराष्ट्रीय समुदाय की व्यापक सराहना मिली है।
|