चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 16 तारीख को पेइचिंग में कहा कि अमरीका व जनवादी कोरिया के मतभेदों ने छैः पक्षीय वार्ता के अगले चरण के आयोजन में बाधा डाली है।
श्री ल्यू ने कहा कि हाल में छैः पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्षों ने माना कि छै पक्षीय वार्ता जनवादी कोरिया की नाभिकीय समस्या के हल का सब से अच्छा तरीका है। वे आशा करते हैं कि छैः पक्षीय वार्ता जारी रहेगी, लेकिन, हाल में अमरीका व जनवादी कोरिया के बीच मतभेद बढ़े हैं, जिस से छैः पक्षीय वार्ता के अगले चरण के आयोजन में बाधा पैदा हुई है।
उन्होंने कहा कि चीन इस वार्ता प्रक्रिया का एक महत्वूर्ण सदस्य होने के नाते इसमें अपनी भूमिका अदा करेगा। चीन आशा करता है कि इसके अन्य पांच पक्ष, विशेषकर अमरीका व जनवादी कोरिया भी सदिच्छा जाहिर करते हुए लचीलेपन के रवैये से इस पर सहमति को आगे बढ़ाएंगे, ताकि छैः पक्षीय वार्ता जारी रखी जा सके।
|